नई Honda CB150R स्ट्रीटफायर हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

होंडा भारत समेत दुनिया भर में अपनी नई बाइक्स लॉन्च करते रहती है। साल 2021 में कंपनी कई नए मॉडल और अपडेट को लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने इंडोनेशिया के बाजार में अपनी सबसे पसंद की जाने वाली नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक Honda CB150R Streetfire के नए मॉडल को लॉन्च किया है। नए मॉडल में होंडा ने डिजाइन और इक्यूप्मेंट्स के लिहाज से मोटरसाइकिल को काफी महत्वपूर्ण अपडेट्स दिए हैं।

नई Honda CB150R स्ट्रीटफायर हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

वेरिएंट और रंग

2021 Honda CB150R नेकेड स्ट्रीटफाइटर का नया मॉडल इंडोनेशियाई और मलयेशियाई बाजारों में दो वेरिएंट - स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में बेचा जाएगा। स्ट्रीटफायर एडिशन को 3 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें फ्यूरी मैट रेड, रैप्टर मैट ब्लैक और आर्मर्ड मैट ग्रे जैसे रंग शामिल हैं। हालांकि बाइक का रेगुलर मॉडल 2 रंगों- स्टिंगर रेड ब्लैक और माचो ब्लैक में उपलब्ध है।

नई Honda CB150R स्ट्रीटफायर हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फीचर्स

नई Honda CB150R स्ट्रीटफाइटर में एलईडी लाइटिंग सिस्टम दी गई है। यह बाइक एक टेपर्ड हैंडलबार के साथ आती है, जिससे राइडर को एक आरामदायक ड्राइविंग पोजीशन मिलती है। कंपनी ने बाइक के एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी अपग्रेड किया है। बाइक में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल-लैंप और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।

नई Honda CB150R स्ट्रीटफायर हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई होंडा CB150R में नए डिजाइन के फ्यूल टैंक दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 12-लीटर है। स्ट्रीटफायर एडिशन के लिए एक बेली गार्ड भी दी गई है। बाइक के टॉप-स्पेक स्पेशल एडिशन मॉडल में ब्रॉन्ज इंजन कवर, फ्यूल टैंक पर 3डी लोगो, बेली पैन और हैंडलबार और व्हील रिम्स पर हाइलाइट्स मिलते हैं। मीटर कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल स्टेटस और स्पीड जैसी जानकारियां डिस्प्ले होती हैं।

नई Honda CB150R स्ट्रीटफायर हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंजन और पावर

नई CB150R में पहले की तरह 149 सीसी DOHC सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 16 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,000 आरपीएम पर 13.7 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

नई Honda CB150R स्ट्रीटफायर हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

2021 होंडा CB150R के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें नए 37 मिमी शोवा USD (अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स) और रियर में प्रो-लिंक मोनोशॉक मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलती है।

नई Honda CB150R स्ट्रीटफायर हुई लाॅन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कीमत और मुकाबला

होंडा CB150R स्ट्रीटफायर की कीमत 29,700,00 से शुरू होती है, जो भारतीय मुद्रा के मुताबिक 1.51 लाख रुपये है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha MT-15 (यामाहा एमटी-15) से है। यह मोटरसाइकिल फिलहाल भारत में बिक्री नहीं होगी, क्योंकि होंडा का मानना है कि भारतीय बाजार के लिए यह कीमत काफी ज्यादा होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Honda CB150R launched in Indonesia features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 8, 2021, 16:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X