होंडा ला रही है नई एडवेंचर बाइक, 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिये फीचर्स और कीमत

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया (Honda 2Wheelers India) ने सोमवार को अपनी आगामी एडवेंचर बाइक का टीजर वीडियो जारी किया है। होंडा की यह बाइक हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को NX200 कहा जा रहा है। हालांकि, होंडा ने आधिकारिक तौर पर बाइक का नाम जारी नहीं किया है, लेकिन इसे NX200 के नाम से रजिस्टर किया गया है।

होंडा ला रही है नई एडवेंचर बाइक, 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिये फीचर्स और कीमत

हॉर्नेट 2.0 का होगा इंजन

हॉर्नेट 2.0 के इंजन और प्लेटफॉर्म पर आधारित इस बाइक को होंडा के बिगविंग (BigWing) डीलरशिप से बेचा जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक में हॉर्नेट 2.0 के 184.5cc 2-वाल्व, एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग करेगी। यह इंजन 17.26 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 16.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

होंडा ला रही है नई एडवेंचर बाइक, 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिये फीचर्स और कीमत

मिलेंगे ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो, इस एडवेंचर बाइक में लंबा विंडस्क्रीन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रेज्ड हैंडल बार, एलईडी लाइट, सिंगल चैनल एबीएस, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन यूनिट जैसे फीचर्स दिये जाएंगे। इस बाइक में हॉर्नेट 2.0 के ही फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक एडवेंचर बाइक के अनुसार, इसमें आगे और पीछे 17-इंच के पहिये दिए जा सकते हैं। बाइक में बेहतर रोड ग्रिप के लिए ऑफ-रोड टायर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

होंडा ला रही है नई एडवेंचर बाइक, 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिये फीचर्स और कीमत

कब होगी लॉन्च?

होंडा टू-व्हीलर्स इस बाइक को भारत में 19 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका टीजर भी जारी किया है। इस एडवेंचर बाइक को 1.30 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

होंडा टू-व्हीलर की बिक्री बढ़ी

होंडा टू-व्हीलर्स की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। कंपनी ने बीते जुलाई महीने में 3,85,533 यूनिट दोपहिया वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने जून 2021 के मुकाबले जुलाई 2021 की बिक्री में 66 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। जुलाई 2021 में होंडा के दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 3,40,133 यूनिट और निर्यात 45,400 यूनिट दर्ज की गई है।

होंडा ला रही है नई एडवेंचर बाइक, 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिये फीचर्स और कीमत

होंडा ने बढ़ाई बाइक्स की कीमत

होंडा ने अपने लाइनअप में मौजूद सभी दोपहिया वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसमें बाइक व स्कूटर के सभी मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने इनकी कीमत में 740 रुपये से लेकर 3,745 रुपये की बढ़ोतरी की है। होंडा ने 2021 की शुरुआत में कई नए शहरों में प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप को शुरू किया है। कंपनी ने दिल्ली, चंडीगढ़ और चेन्नई में नए बिगविंग डीलरशिप को खोला है। इन डीलरशिप से कंपनी बाइक्स की होम डिलीवरी भी दे रही है।

होंडा ला रही है नई एडवेंचर बाइक, 19 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिये फीचर्स और कीमत

कोरोना काल में ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होंडा ने बाइक सर्विसिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बुकिंग के बाद ग्राहकों को सर्विसिंग के लिए स्लॉट दिया जा रहा है जिसकी जानकारी उन्हें एसएमएस व ईमेल से दी जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New honda adventure bike teaser launch on 19th august details
Story first published: Wednesday, August 4, 2021, 15:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X