नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition का टीजर वीडियो हुआ जारी, जल्द होने वाली है लॉन्च

देश की सबसे बड़ी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Hero Motocorp India ने हाल ही में अपनी नई Hero Xpulse 200 4V को बाजार में उतारा है। त्योहारी सीजन में नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी अपने लाइनअप में कुछ नए उत्पादों को जोड़ रही है। हाल ही में Hero ने एक ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Hero Pleasure का भी एक टीजर जारी किया था, जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition का टीजर वीडियो हुआ जारी, जल्द होने वाली है लॉन्च

अब Hero Motocorp ने अपनी एक मोटरसाइकिल का एक टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें इसके फ्रंट प्रोफाइल में हेडलाइट को दिखाया गया है। टीजर में कंपनी ने यह संदेश दिया है कि "Stealth Mode, coming soon" और "Go Boom in Stealth Mode"।

नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition का टीजर वीडियो हुआ जारी, जल्द होने वाली है लॉन्च

माना जा रहा है कि यह टीजर वीडियो लेटेस्ट Hero Xtreme 160R Stealth Edition का हो सकता है, क्योंकि कुछ समय पहले ही इसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं थीं। टीजर में एक इंसान के चेहरे को दिखाया गया है, जिसमें व्हाइट कलर की प्रोमिनेंट आंखों की एक जोड़ी दिखाई गई है।

नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition का टीजर वीडियो हुआ जारी, जल्द होने वाली है लॉन्च

ये आंखों की जोड़ी इस बाइक की मुख्य हेडलाइट की ओर दो एलईडी पायलट लाइट्स में बदल जाती है। एलईडी हेडलैंप और फ्रंट डिजाइन Hero Xtreme 160R के समान दिखता है। बता दें कि गाड़ी में डार्क मैट कलर ऑप्शन है, जो फ्यूल टैंक के शोल्डर पर नजर आता है।

नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition में नए फीचर अपडेट के साथ अपडेटेड बैजिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दे सकती है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाओं के साथ आएगा।

नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition का टीजर वीडियो हुआ जारी, जल्द होने वाली है लॉन्च

बता दें कि Hero Motocorp का लक्ष्य मौजूदा समय में चल रहे त्योहारी सीजन को भुनाना होगा, जो परंपरागत रूप से कारों और दोपहिया वाहनों की उच्च बिक्री का दौर है। ध्यान देने वाली बात यह है कि नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition में कोई महत्वपूर्ण मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा।

नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition का टीजर वीडियो हुआ जारी, जल्द होने वाली है लॉन्च

इस बाइक में मौजूदा 163cc, सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल में उपयोग किया जाता है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

नई Hero Xtreme 160R Stealth Edition का टीजर वीडियो हुआ जारी, जल्द होने वाली है लॉन्च

मौजूदा Hero Xtreme 160R का वजन 139.5 किलोग्राम है, जो इस मोटरसाइकिल को वजन अनुपात में सबसे मजबूत शक्ति प्रदान करने का काम करता है। यह मोटरसाइकिल केवल 4.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। मोटरसाइकिल एक स्टैंडर्ड स्टार्टर मोटर के अलावा किक-स्टार्टर के साथ आती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New hero xtreme 160r stealth edition teaser video released expected launch soon
Story first published: Saturday, October 9, 2021, 10:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X