नई-जनरेशन Bajaj Pulsar में मिलने वाले इन 5 फीचर्स की हुई पुष्टि, 28 अक्टूबर को होने वाली लॉन्च

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Bajaj Auto अपनी नई-जनरेशन की Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी अपनी इस नई बाइक को साल 2021 के त्योहारी सीजन के बीच 28 अक्टूबर को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारने वाली है। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

नई-जनरेशन Bajaj Pulsar में मिलने वाले इन 5 फीचर्स की हुई पुष्टि, 28 अक्टूबर को होने वाली लॉन्च

टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से इस बाइक के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब नई Bajaj Pulsar में मिलने वाले कुछ फीचर्स की पुष्टि हो गई है। तो चलिए आपको बताते हैं उन 5 फीचर्स के बारे में जो नई-जनरेशन Bajaj Pulsar में मिलने वाले हैं।

नई-जनरेशन Bajaj Pulsar में मिलने वाले इन 5 फीचर्स की हुई पुष्टि, 28 अक्टूबर को होने वाली लॉन्च

1. प्रोजेक्टर हैडलैंप

नई-जनरेशन Bajaj Pulsar में कंपनी प्रोजेक्टर हेडलैंप का इस्तेमाल करने वाली है। हालांकि प्रोजेक्टर हेडलाइट यूनिट वैरिएंट के अनुसार स्पेसिफिक हो सकती है, लेकिन माना जा रहा है कि नई Pulsar के कम से कम एक ट्रिम में यह फीचर दिया जाएगा।

नई-जनरेशन Bajaj Pulsar में मिलने वाले इन 5 फीचर्स की हुई पुष्टि, 28 अक्टूबर को होने वाली लॉन्च

2. LED टर्न इंडीकेटर

नई-जनरेशन Bajaj Pulsar बाइक के दोनों छोर पर आकर्षक दिखने वाले एलईडी इंडीकेटर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। ये इंडिकेटर्स परंपरागत स्टाइल वाली यूनिट्स के साथ मौजूदा Pulsar पर उपयोग किए जाने वाले सेटों से बहुत अलग हो सकते हैं।

नई-जनरेशन Bajaj Pulsar में मिलने वाले इन 5 फीचर्स की हुई पुष्टि, 28 अक्टूबर को होने वाली लॉन्च

3. डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील

नई-जनरेशन की Bajaj Pulsar की अब तक सामने आई तस्वीरों में देखा गया है कि इस मोटरसाइकिल में अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में संदेह नहीं है कि नई Pulsar एक रोड बाइक होने वाली है और इसमें अलॉय व्हील का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस/रेडियन टायर्स मिलेंगे।

नई-जनरेशन Bajaj Pulsar में मिलने वाले इन 5 फीचर्स की हुई पुष्टि, 28 अक्टूबर को होने वाली लॉन्च

4. एयर-कूल्ड/ऑयल-कूल्ड इंजन

इसके पहले सामने आई तस्वीरों में देखा गया था कि नई Bajaj Pulsar में लिक्विड-कूल्ड बाइक पर रेडिएटर नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसका इंजन शायद Bajaj Pulsar 220 मोटरसाइकिल पर इस्तेमाल किए जाने वाले 220cc की तरह 250cc का ऑयल-कूल्ड इंजन हो सकता है।

नई-जनरेशन Bajaj Pulsar में मिलने वाले इन 5 फीचर्स की हुई पुष्टि, 28 अक्टूबर को होने वाली लॉन्च

5. LED DRLs

नई-जनरेशन की Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल के फ्रंट में हेडलैंप पर एलईडी डीआरएल भी लगाए जाएंगे। कहने की जरूरत नहीं है कि यह फीचर आजकल बाइक्स पर आम तौर पर पाया जाता है और इसके साथ आने वाली नई Bajaj Pulsar वैसे भी कोई सरप्राइज नहीं होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New gen bajaj pulsar 5 features confirmed ahead of launch details
Story first published: Tuesday, October 12, 2021, 18:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X