Ducati Monster Production Starts: डुकाटी मॉन्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

हाल ही में डुकाटी ने नई डुकाटी मॉन्स्टर का प्रोडक्शन शुरू होने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि डुकाटी मॉन्स्टर इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। कंपनी ने मॉन्स्टर रेंज में 3.50 लाख से अधिक बाइक की बिक्री कर ली है। इससे साबित होता है कि डुकाटी मॉन्स्टर लाइनअप दुनियाभर में कितनी पॉपुलर है।

Ducati Monster Production Starts: डुकाटी मॉन्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

नई डुकाटी मॉन्स्टर भारत में ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर, बीएमडब्ल्यू एफ 900 आर, कावासाकी जेड 900 और यामाहा एमटी-09 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। बता दें कि नई डुकाटी मॉन्स्टर का खुलासा पिछले साल दिसंबर में ही किया गया था। यह कंपनी की नेकेड स्ट्रीट फाइटर रेंज की बाइक है और अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

Ducati Monster Production Starts: डुकाटी मॉन्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

नई डुकाटी मॉन्स्टर में एक नया फुल एलईडी हेडलैंप, 'बाइसन-बैक' प्रोफाइल के साथ एक नया फ्यूल टैंक, स्वीप एलईडी इंडिकेटर और एलईडी टेललाइट दिया गया है। बाइक का टेल सेक्शन काफी स्पोर्टी और स्लिम है। यह बाइक नेकेड है इसलिए इसके डिजाइन में ज्यादा कट्स और क्रीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Ducati Monster Production Starts: डुकाटी मॉन्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

बाइक के अलग-अलग वैरिएंट में स्टील, ब्लैक और ग्लोडन एक्सेंट का डुअल साइलेंसर एग्जॉस्ट दिया गया है। नई डुकाटी मॉन्स्टर में बीएस6 मानक का 937 सीसी लिक्विड कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 109 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। कंपनी ने बताया है कि बाइक को अप्रैल की शुरुआत में डीलरशिप का पहुंचाया जाएगा।

Ducati Monster Production Starts: डुकाटी मॉन्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

बता दें कि इटालियन बाइक निर्माता डुकाटी ने जनवरी में भारत में तीन स्क्रैंबलर बाइक को लॉन्च किया है। इनमें डुकाटी स्क्रैम्बलर आइकन, आइकन डार्क और स्क्रैम्बलर 1100 डार्क प्रो शामिल है।

Ducati Monster Production Starts: डुकाटी मॉन्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

आइकन स्टैंडर्ड को 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीतम पर उतारा गया है, वहीं एंट्री-लेवल बीएस6 स्क्रैम्बलर आइकन डार्क को 7.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है।

Ducati Monster Production Starts: डुकाटी मॉन्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

वहीं स्क्रैंबलर 1100 डार्क प्रो की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। डुकाटी स्क्रैंबलर आइकन पहले के मुकाबले 60,000 रुपये की ज्यादा अधिक महंगी हो गई है।

Ducati Monster Production Starts: डुकाटी मॉन्सटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी ने नई बीएस6 स्क्रैंबलर रेंज को कुछ प्रीमियम अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है। स्क्रैंबलर बाइक में कम्फर्ट को पहले से अधिक बेहतर किया गया है। बाइक में पहले से बेहतर सस्पेंशन सेट-अप का इस्तेमाल किया है जिससे बाइक की राइड क्वालिटी में सुधार आया है। सभी स्क्रैंबलर बाइक में 1100 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 84.48 बीएचपी की पॉवर और 88 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Ducati Monster production starts launch soon details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 6, 2021, 12:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X