बीएमडब्ल्यू की ये नई एडवेंचर बाइक भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

बीएमडब्ल्यू मोटर्राड (BMW Motorrad) जल्द ही भारतीय बाजार में नई R 1250 GS मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बाइक को दो ट्रिम्स- R 1250 GS और R 1250 GS एडवेंचर में पेश किया जाएगा। कंपनी ने नई बाइक के आने की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। नई R 1250 कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से ही बेची जा रही है।

बीएमडब्ल्यू की ये नई एडवेंचर बाइक भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

भारत-केंद्रित मॉडल अंतरराष्ट्रीय संस्करण के समान होगा। यह एक शाफ्ट-संचालित मोटरसाइकिल है जिसमें एक बड़ा फ्यूल टैंक, एक लंबा एग्जॉस्ट और स्प्लिट-स्टाइल सीट दी गई है।

बीएमडब्ल्यू की ये नई एडवेंचर बाइक भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

बाइक में यूरो 5/बीएस 6-कंप्लेंट का 1,254cc, एयर/लिक्विड-कूल्ड, फ्लैट-ट्विन इंजन लगाया गया है। इस यूनिट में बीएमडब्ल्यू शिफ्टकैम तकनीक होगी और यह 7,750rpm पर 134bhp की पावर और 6,250rpm पर 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

बीएमडब्ल्यू की ये नई एडवेंचर बाइक भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

मोटरसाइकिल पर कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स और उपकरणों में एक फुल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड टीएफटी डिस्प्ले शामिल होगा। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ABS प्रो, तीन राइड मोड (इको, रोड और रेन) और हिल-स्टार्ट कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड राइडिंग एड्स भी होंगे।

बीएमडब्ल्यू की ये नई एडवेंचर बाइक भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

बाइक के ऑप्शनल किट में इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल सस्पेंशन, ऑटोमेटेड हिल-स्टार्ट कंट्रोल, हीटेड सीट्स, डायनेमिक ब्रेक असिस्टेंट, राइड प्रो मोड्स (डायनेमिक, डायनेमिक प्रो, एंडुरो और एंडुरो प्रो) और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे। स्टैंडर्ड R 1250 GS में अलॉय व्हील्स दिया जाएगा, जबकि हाई-स्पेक एडवेंचर ट्रिम में ट्यूबलेस-टायर कम्पैटिबल स्पोक व्हील्स मिलेंगे।

बीएमडब्ल्यू की ये नई एडवेंचर बाइक भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

भारत में बीएमडब्ल्यू ने नई BMW S 1000 R को 17,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह एक पर्मियम नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है जिसका डिजाइन बीएमडब्ल्यू S 1000 RR पर आधारित है। इस बाइक में S 1000 RR का ही इंजन, फ्रेम और स्विंगआर्म का इस्तेमाल किया गया है।

बीएमडब्ल्यू की ये नई एडवेंचर बाइक भारत में जल्द होगी लाॅन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

भारत में S 1000 R के फर्स्ट जनरेशन मॉडल को 2014 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद काफी समय से इसके अपडेट का इंतजार किया जा रहा था। अब यह बाइक यूरो 5 / बीएस 6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपडेट की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 BMW 1250 GS to launch soon in India features, specifications, engine, details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 19, 2021, 19:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X