BMW ने भारत में लॉन्च की नई C 400 GT स्कूटर, इस धांसू स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं, जानें कीमत

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी BMW Motorrad India ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर को 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बाजार में उतारा है और इसे भारत में CBU के तौर पर पेश किया गया है।

BMW ने भारत में लॉन्च की नई C 400 GT स्कूटर, इस धांसू स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं, जानें कीमत

जानकारी के अनुसार नई BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर के लिए बुकिंग अब पूरे भारत में सभी BMW Motorrad डीलरशिप पर खुल गई है और इस कीमत के साथ यह मैक्सी स्कूटर मौजूदा समय में देश की सबसे महंगी स्कूटर बन गई है। कंपनी ने नए BMW C 400 GT को दो कलर ऑप्शन में उतारा है।

BMW ने भारत में लॉन्च की नई C 400 GT स्कूटर, इस धांसू स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं, जानें कीमत

इन कलर ऑप्शन्स में Alpine White और Style Triple Black शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस प्रीमियम मैक्सी-स्कूटर में क्या खास चीजें मिलने वाली हैं। यह Suzuki Burgman Street 125 और Aprilia SXR 160 से अलग एक बहुत ही अनूठी मैक्सी स्कूटर है, जिसमें ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं।

BMW ने भारत में लॉन्च की नई C 400 GT स्कूटर, इस धांसू स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं, जानें कीमत

यह मैक्सी स्कूटर हाईवे पर चलाने के लिए एक परफेक्ट स्कूटर होगी। BMW C 400 GT को मस्कुलर बॉडी पैनल के साथ एक मैक्सी स्कूटर का डिजाइन दिया गया है। इसमें एक लंबा विंडस्क्रीन, पुल-बैक हैंडलबार, एक बड़ा स्टेप सीट और ड्यूल फुटरेस्ट मिलता है। स्कूटर का डिजाइन कम्फर्ट ओरिएंटेड है और इसमें बेहद आरामदायक राइडिंग पोजीशन दिया गया है।

BMW ने भारत में लॉन्च की नई C 400 GT स्कूटर, इस धांसू स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं, जानें कीमत

इस स्कूटर में लगाया गया गया इंजन ही इसकी सबसे खास चीज है। इसमें 350cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो कि 33.5 बीएचपी की पॉवर और 35 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के हिसाब से नई BMW C 400 GT भारत की सबसे पॉवरफुल स्कूटर होगी।

BMW ने भारत में लॉन्च की नई C 400 GT स्कूटर, इस धांसू स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं, जानें कीमत

इसके कुछ खास इलेक्ट्रॉनिक्स और राइड फीचर्स में फुल-एलईडी लाइटिंग, कीलेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट, ABS, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल और मल्टीपल राइडिंग मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

BMW ने भारत में लॉन्च की नई C 400 GT स्कूटर, इस धांसू स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं, जानें कीमत

भारतीय बाजार में नई BMW C400GT मैक्सी स्कूटर से सीधे मुकाबले में कोई स्कूटर मौजूद नहीं है। हालांकि, आने वाले समय में जापानी बाइक कंपनी Honda Motorcycle भारत में Honda Forza 350 को पेश कर सकती है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

BMW ने भारत में लॉन्च की नई C 400 GT स्कूटर, इस धांसू स्कूटर का कोई मुकाबला नहीं, जानें कीमत

आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू मोटरराड फ्यूचर मोबिलिटी पर भी काम कर रही है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बढ़ते बाजार को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक मोटरसाइकिल के जैसी है जिसमें गियर के जगह राइडिंग मोड दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New bmw c 400 gt maxi scooter launched at rs 9 95 lakhs features details
Story first published: Tuesday, October 12, 2021, 14:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X