2021 Benelli TRK 502X Launched: नई बेनेली टीआरके 502एक्स बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

बाइक निर्माता कंपनी बेनेली इंडिया ने भारत में अपनी मिडियम-वेट की एडवेंचर टूरर बाइक बेनेली टीआरके 502एक्स के 2021 बीएस6 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को मेटालिक डार्क ग्रे कलर में उतारा है, जिसकी कीमत 5.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गई है।

2021 Benelli TRK 502X Launched: नई बेनेली टीआरके 502एक्स बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

खास बात यह है कि बेनेली टीआरके 502एक्स का 2021 बीएस6 वर्जन इसके पुराने बीएस4 मॉडल के मुकाबले 31,000 रुपये सस्ता है। इसके अलावा टीआरके 502एक्स बीएस6 प्योर व्हाइट और बेनेली रेड पेंट स्कीम में भी उपलब्ध है।

2021 Benelli TRK 502X Launched: नई बेनेली टीआरके 502एक्स बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

इन दोनों ही पेंट ऑप्शन्स की कीमत कंपनी ने 5.29 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक की ये कीमतें इसकी इंट्रोडक्टरी कीमतें हैं, जो कि आने वाले कुछ दिनों में बढ़ाई जाएंगी। कंपनी ने इस बाइक में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं।

2021 Benelli TRK 502X Launched: नई बेनेली टीआरके 502एक्स बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

सबसे बड़ा बदलाव इस बाइक के इंजन में किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 499 सीसी, पैरलल-ट्विन इंजन दिया है, जो कि अब बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित है। हालांकि बीएस6 अपडेट के बावजूद यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 46.8 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम का टार्क देता है।

2021 Benelli TRK 502X Launched: नई बेनेली टीआरके 502एक्स बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने इस इंजन के साथ बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। अन्य बदलावों की बात करें तो वे काफी सूक्ष्म और इसके रोड-बेस्ड वर्जन के बीएस 6 मॉडल के जैसे ही किए गए हैं, जिसे इस साल जनवरी माह में ही बाजार में उतारा गया था।

2021 Benelli TRK 502X Launched: नई बेनेली टीआरके 502एक्स बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने इस बाइक में बैकलिट स्विचगियर, एल्युमिनियम-फ्रेम नॉक गार्ड, नए हैंडलबार ग्रिप्स और बेहतर विजिबिलिटी के लिए रीडिजाइन किए गए मिरर दिए हैं। इसके अलावा इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी ट्वीक किया गया है।

2021 Benelli TRK 502X Launched: नई बेनेली टीआरके 502एक्स बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने इसमें एक अलग लेआउट दिया है, जिसमें ऑरेंज एलसीडी और व्हाइट बैकलिट एनालॉग टैकोमीटर मिलता है। ज्यादा ऑफ-रोड-फोकस्ड मॉडल होने के नाते टीआरके 502एक्स में 19-17 इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं, जिनसे 220 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

2021 Benelli TRK 502X Launched: नई बेनेली टीआरके 502एक्स बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

टूरिंग करते समय ईंधन के ठहराव को कम करने के लिए इस बाइक में 20-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक नई कास्ट एल्यूमीनियम रियर बॉक्स ब्रैकेट दी गई है, जो इसके टूरिंग क्रेडेंशियल्स को बेहतर बनाती है।

2021 Benelli TRK 502X Launched: नई बेनेली टीआरके 502एक्स बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस बाइक में ट्विन 320 मिमी की फ्लोटिंग डिस्क के साथ आगे की ओर दो पिस्टन कैलिपर और रियर में एक पिस्टन कैलिपर के साथ सिंगल 260 मिमी डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 10,000 रुपये के साथ बुक किया जा सकता है।

Hindi
English summary
New Benelli TRK 502X Launched In India At Price Rs 5.19 Lakh Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 18, 2021, 15:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X