New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च

हाल ही में बजाज ने खुलासा किया था कि कंपनी पल्सर 180cc को दोबारा लॉन्च करने वाली है। हालांकि, तजा खबरों के अनुसार यह बाइक अब डीलरशिप में पहुंचना शुरू हो गई है और जल्द ही लॉन्च की जा सकती है। बता दें कि बजाज ने पल्सर 180 को बंद कर दिया था। पल्सर 180 के जगह पर पल्सर 180 एफ को लाया गया है जो 220cc पल्सर के जैसी एक फुल फेयर्ड बाइक है।

New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च

नई बजाज पल्सर 180 की बात करें तो इसका डिजाइन पुराने पल्सर 180 के जैसा ही है। हालांकि, बाइक में कई नए फीचर्स दिए गए हैं और इसकी माइलेज भी पुराने मॉडल से बेहतर हो गई है। नई पल्सर 180 में हैलोजन फॉग लैंप, शार्प एलईडी टेललाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, इंजन गार्ड, स्प्लिट सीट दिया गया है।

New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च

बाइक के इंजन को ब्लैक और सिल्वर पेंट दिया गया है। बाइक में मैट ब्लैक पेंट में साइलेंसर दिया गया है जिसपर क्रोम मफलर लगाया गया है। नई पल्सर 180 में हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिया गया है। बाइक में पहले के जैसा ही आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्प्रिंग लोडेड नाइट्राॅक्स सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।

New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च

नई पल्सर 180 में डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप से साथ सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक के हैंडल पर इंजन किल स्विच, टर्न इंडिकेटर स्विच के साथ लो बीम और हाई बीम का स्विच दिया गया है।

New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च

बाइक के डिजाइन में बदलाव नहीं किया लेकिन इसमें फीचर्स अब पहले से अधिक मिलते हैं। बाइक के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ओडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल एफिशिएंसी इंडिकेटर भी दिया गया है।

New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च

बाइक में क्लिपऑन हैंडल बार दिया गया है। इस बाइक में पल्सर 180एफ के बीएस6 इंजन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17.2 बीएचपी की पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 14.52 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड स्मूथ गियरबॉक्स दिया गया है।

New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च

बता दें कि यह बाइक पल्सर 180एफ से 4 किलोग्राम हल्की है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में आगे 90/90 और पीछे 120/80 का टायर लगाया गया है। इसमें 280 एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे 230 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च

बाइक की सीट में पहले से अधिक कुशन का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह पहले से अधिक राइडिंग कम्फर्ट प्रदान करेगी। नई पल्सर 180 पहले के जैसी ही स्पोर्टी है लेकिन इसमें अधिक कम्फर्ट होने से अब इसे लंबी दूरी तक बिना थके चलाया जा सकता है।

New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च

नई पल्सर 180 की कीमत का खुलसा अभी नहीं किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। कंपनी इसे आने वाले कुछ ही दिनों में लॉन्च कर सकती है।

Image Courtesy: AUTO TRAVEL TECH

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Bajaj Pulsar 180 started reaching dealerships launch soon details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X