Just In
- 40 min ago
Mahindra Tractor Sales February 2021: महिंद्रा ने बीते माह घरेलू बाजार में बेचे 27,170 ट्रैक्टर्स, आंकड़े
- 55 min ago
Son Surprises Father With Kia Seltos: बेटे ने पिता के जन्मदिन पर गिफ्ट की किया सेल्टोस कार, देखें वीडियो
- 1 hr ago
Tata Tiago & Tigor CNG spotted: टाटा टियागो व टिगोर सीएनजी टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगीं लॉन्च
- 1 hr ago
Mahindra Car Sales February 2021: महिंद्रा ने फरवरी में बेंची 15,391 कारें, कमर्शियल वाहन बिक्री में आई गिरावट
Don't Miss!
- News
मोटापे से ग्रस्त लोगों पर पूरी तरह असर नहीं कर रही कोरोना वैक्सीन, रिसर्च में खुलासा
- Finance
महिला की चमक गयी किस्मत, 100 रु से बन गई करोड़पति, जानिए कैसे
- Movies
अनुष्का शर्मा का कमबैक - बुलबुल टीम के साथ फिर कर रही हैं डराने और रूलाने की तैयारी
- Sports
एक बार फिर से रिंग में वापसी करेंगे विजेंदर सिंह, गोवा में क्रूज की छत पर होगा मुकाबला
- Education
Maharashtra Board SSC HSC Exam 2021: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2021 सब्जेक्ट वाइज डाउट सलूशन प्रोग्राम जारी
- Lifestyle
कोरोना वैक्सीन के लिए खुद ही करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रकिया
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
New Bajaj Pulsar 180 Spotted At Dealership: नई बजाज पल्सर 180 डीलरशिप पर पहुंची, जल्द होगी लाॅन्च
हाल ही में बजाज ने खुलासा किया था कि कंपनी पल्सर 180cc को दोबारा लॉन्च करने वाली है। हालांकि, तजा खबरों के अनुसार यह बाइक अब डीलरशिप में पहुंचना शुरू हो गई है और जल्द ही लॉन्च की जा सकती है। बता दें कि बजाज ने पल्सर 180 को बंद कर दिया था। पल्सर 180 के जगह पर पल्सर 180 एफ को लाया गया है जो 220cc पल्सर के जैसी एक फुल फेयर्ड बाइक है।

नई बजाज पल्सर 180 की बात करें तो इसका डिजाइन पुराने पल्सर 180 के जैसा ही है। हालांकि, बाइक में कई नए फीचर्स दिए गए हैं और इसकी माइलेज भी पुराने मॉडल से बेहतर हो गई है। नई पल्सर 180 में हैलोजन फॉग लैंप, शार्प एलईडी टेललाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, इंजन गार्ड, स्प्लिट सीट दिया गया है।

बाइक के इंजन को ब्लैक और सिल्वर पेंट दिया गया है। बाइक में मैट ब्लैक पेंट में साइलेंसर दिया गया है जिसपर क्रोम मफलर लगाया गया है। नई पल्सर 180 में हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिया गया है। बाइक में पहले के जैसा ही आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्प्रिंग लोडेड नाइट्राॅक्स सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।
MOST READ: हीरो एक्सट्रीम 160आर लिमिटेड एडिशन जल्द होगी लाॅन्च

नई पल्सर 180 में डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप से साथ सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक के हैंडल पर इंजन किल स्विच, टर्न इंडिकेटर स्विच के साथ लो बीम और हाई बीम का स्विच दिया गया है।

बाइक के डिजाइन में बदलाव नहीं किया लेकिन इसमें फीचर्स अब पहले से अधिक मिलते हैं। बाइक के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ओडोमीटर, फ्यूल इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर और फ्यूल एफिशिएंसी इंडिकेटर भी दिया गया है।
MOST READ: एथर ने पुणे में खोला नया शोरूम, डिलीवरी हुई शुरू

बाइक में क्लिपऑन हैंडल बार दिया गया है। इस बाइक में पल्सर 180एफ के बीएस6 इंजन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17.2 बीएचपी की पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 14.52 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। बाइक में 5 स्पीड स्मूथ गियरबॉक्स दिया गया है।

बता दें कि यह बाइक पल्सर 180एफ से 4 किलोग्राम हल्की है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में आगे 90/90 और पीछे 120/80 का टायर लगाया गया है। इसमें 280 एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे 230 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

बाइक की सीट में पहले से अधिक कुशन का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह पहले से अधिक राइडिंग कम्फर्ट प्रदान करेगी। नई पल्सर 180 पहले के जैसी ही स्पोर्टी है लेकिन इसमें अधिक कम्फर्ट होने से अब इसे लंबी दूरी तक बिना थके चलाया जा सकता है।

नई पल्सर 180 की कीमत का खुलसा अभी नहीं किया गया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। कंपनी इसे आने वाले कुछ ही दिनों में लॉन्च कर सकती है।
Image Courtesy: AUTO TRAVEL TECH