नई 2021 Triumph Street Scrambler भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph Motorcycle India ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2021 Triumph Street Scrambler को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 9.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। इस बाइक को कुल 3 कलर ऑप्शन में उतारा गया है, जिसमें Jet Black, Urban Grey और Matt Khaki/Matt Ironstone डुअल-टोन कलर शामिल है।

नई 2021 Triumph Street Scrambler भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

कंपनी ने नई 2021 Triumph Street Scrambler को कई नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है। इनमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्रश एल्यूमीनियम हेडलाइट ब्रैकेट, एलईडी हेडलैम्प और टेललैंप और की-फोब इनकरप्टेड इम्मोबिलाइज़र शामिल है।

नई 2021 Triumph Street Scrambler भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके अलावा इस बाइक में नए थ्रॉटल बॉडी फ़िनिशर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, हाई-माउंटेड ट्विन-एग्जॉस्ट और एल्यूमीनियम नंबर बोर्ड के साथ नए साइड पैनल, इंजन गार्ड, और पतली सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को भी थोड़ा अपडेट किया है।

नई 2021 Triumph Street Scrambler भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके अलावा बाइक में लेदर सीट, ड्यूल टोन फ्यूल टैंक, गोलाकार रियर व्यू मिरर, गोलाकार टेल लाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिया गया है। बाइक में ऑल ट्रैक टायर के साथ स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है।

नई 2021 Triumph Street Scrambler भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इंजन की बात करें तो, नई 2021 Triumph Street Scrambler में 900सीसी का पैरलल ट्विन इंजन लगाया गया है जो यूरो5/बीएस6 मानकों पर आधारित है। यह इंजन 64.1 बीएचपी की अधिकतम पाॅवर और 80 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

नई 2021 Triumph Street Scrambler भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नई Street Scrambler में तीन राइडिंग मोड - रोड, रेन और ऑफ रोड दिए गए हैं। बाइक में एबीएस के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है जिसे राइड के दौरान स्वत्छ किया जा सकता है। आपको बता दें कि Triumph Motorcycle ने हाल ही में भारत में नई 2021 Triumph Speed Twin को लॉन्च किया है।

नई 2021 Triumph Street Scrambler भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

यह बाइक भारतीय बाजार में 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारी गई है। नई Triumph Speed Twin बाइक को नए ब्रेक, सस्पेंशन सेटअप, टायर और अलॉय व्हील्स के साथ लाया गया है, साथ ही इसके इंजन में भी सुधार किया गया है। भारत में नई Triumph Speed Twin की बुकिंग जून 2021 से ही शुरू है।

नई 2021 Triumph Street Scrambler भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

कंपनी का दावा है कि नई Triumph Speed Twin में परफॉर्मेंस, स्पेसिफिकेशन, हैंडलिंग और राइड क्वालिटी को इम्प्रूव किया गया है। इस बाइक में हाई परफॉर्मेंस 1200cc का इंजन लगाया गया है जो ट्रायम्फ बोनविल से लिया गया है। हालांकि, परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक बोनविल से ज्यादा पॉवर प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New 2021 triumph street scrambler launched in india at rs 9 35 lakhs details
Story first published: Tuesday, October 12, 2021, 14:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X