National Drag Racing: नेशनल ड्रैग रेसिंग में हेमंत मुदप्पा ने मारी बाजी, देखें क्या रहे परिणाम

2020 एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल ड्रैग रेसिंग चैंपियनशिप का समापन हो चुका है और इसके परिणाम भी सामने आ चुके हैं। बेंगलुरु के हेमंत मुदप्पा (मंत्र रेसिंग) ने इस चैंपियनशिप में अपना खिताब बरकरार रखा है।

National Drag Racing: नेशनल ड्रैग रेसिंग में हेमंत मुदप्पा ने मारी बाजी, देखें क्या रहे परिणाम

आपको बता दें कि इस चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को एमएमआरटी में पूरा हुआ है। कोरोना महामारी के चलते 2020 में होने वाली इस चैंपियनशिप को आगे बढ़ाना पड़ा है। हेमंत मुदप्पा ने इस रेस में ग्रैंड डबल और क्लीन स्वीप मारी है।

National Drag Racing: नेशनल ड्रैग रेसिंग में हेमंत मुदप्पा ने मारी बाजी, देखें क्या रहे परिणाम

मुदप्पा ने 1051 सीसी और 815-1050 सीसी दोनों श्रेणियों में क्लीन स्वीप हासिल की है। आपको बता दें कि मुदप्पा ने टू-व्हीलर ड्रैग रेसिंग में अपने प्रभुत्व को कायम रखने के लिए कुल दो राउंड में से चार मैच जीतकर यह खिताब अपने नाम किया है। आइए नजर डालते हैं, किस कैटेगरी में कौन विजेता रहा है।

National Drag Racing: नेशनल ड्रैग रेसिंग में हेमंत मुदप्पा ने मारी बाजी, देखें क्या रहे परिणाम

1051 सीसी या उससे ज्यादा की कैटेगरी में हेमन्त मुदप्पा पहले स्थान पर रहे, जिन्होंने ने इस रेस को 07.879 सेकेंट में पूरा किया था, वहीं दूसरे स्थान पर बाबा सतगोपन (08.263 सेकेंड) और हाफिजउल्लाह खान (08.362 सेकेंड) रहे थे।

National Drag Racing: नेशनल ड्रैग रेसिंग में हेमंत मुदप्पा ने मारी बाजी, देखें क्या रहे परिणाम

वहीं 815 से 1050 सीसी की कैटेगरी में भी मुदप्पा ने ही बाजी मारी है। उन्होंने इस रेस को 08.071 सेकेंड में पूरा किया और पहला स्थान हासिल किया, वहीं दूसरे स्थान पर जुबेर अली जंग (08.202 सेकेंड) और तीसरे स्थान पर बाबा सतगोपन (08.306 सेकेंड) रहे।

National Drag Racing: नेशनल ड्रैग रेसिंग में हेमंत मुदप्पा ने मारी बाजी, देखें क्या रहे परिणाम

361 सीसी से 550 सीसी कैटेगरी में कार्तिक मतेती ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होने इस रेस को 12.325 सेकेंड में पूरा किया है। वहीं दूसरे स्थान पर ऐयाज (12.360 सेकेंड) और तीसरे स्थान पर तुलसी राम (121.447 सेकेंड) रहे।

National Drag Racing: नेशनल ड्रैग रेसिंग में हेमंत मुदप्पा ने मारी बाजी, देखें क्या रहे परिणाम

इसके अलावा 226 से 360 सीसी कैटेगरी में पहले स्थान पर पीएम सोरीया (12.532), दूसरे स्थान पर जे. भारथ राज (12.536) और तीसरे स्थान पर शंकर गुरु (13.166) रहे। वहीं 165 सीसी की कैटेगरी में पहले जे. भारथ राज (14.420), दूसरे पीएम सोरीया (14.46s) और तीसरे आर. अरविंद गणेश (14.526) रहे हैं।

National Drag Racing: नेशनल ड्रैग रेसिंग में हेमंत मुदप्पा ने मारी बाजी, देखें क्या रहे परिणाम

लड़कियों की 165 सीसी कैटेगरी में पहला स्थान एन जेनिफर ने हासिल किया है। उन्होंने इस ड्रैग रेस को 16.858 सेकेंड में पूरा कर खिताब अपने नाम किया है। वहीं दूसरे स्थान पर आर.वी. खिम्खी (17.077 स्केंड) और तीसरे स्थान पर निवेता जेसिका (17.156सेकेंड) रहीं हैं।

National Drag Racing: नेशनल ड्रैग रेसिंग में हेमंत मुदप्पा ने मारी बाजी, देखें क्या रहे परिणाम

वहीं 2-स्ट्रोक की 165 सीसी कैटेगरी में पहला स्थान ऐयाज़ (12.959) दूसरा स्थान मोहम्मद तौहीद (13.220) और तीसरा स्थान कलीम पाशा (13.224) ने हासिल किया। वहीं 130 सीसी तक की कैटेगरी में पहले नंबर पर मोहम्मद रफीक (13.200) दूसरे पर मुजाहिद पाशा (13.452) और तीसरे नंबर पर मोहम्मद तौहीद (13.687) रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
National Drag Racing Hemant Mudappa Won The Championship Title Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 25, 2021, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X