डिलीवरी सर्विस में 10 लाख Electric Vehicles लाएगी ये कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक से की साझेदारी

इलेक्ट्रिक फ्लीट स्टार्टअप मूविंग (MoEving) ने सस्ते इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ाने के उद्देश्य से हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत 2030 तक 10 लाख इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) संचालित दो पहिये वाहनों को बाजार में उतारने की योजना बनाई गई है। हीरो इलेक्ट्रिक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली आधारित मूविंग बी2बी (Business to Business) ई-वाणिज्य कंपनियों, खुदरा, थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स और एफएमसीजी कंपनियों के लिए अपने प्रौद्योगिकी मंच के जरिए वित्तीय वर्ष 2021-22 तक 1,000 हीरो इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती करेगी।

डिलीवरी सर्विस में 10 लाख Electric Vehicles लाएगी ये कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक से की साझेदारी

इसमें कहा गया कि दोनों साझेदार नयी मांग के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने की दिशा में मिलकर काम करेंगे और साथ ही मौजूदा आईसीई वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने पर ध्यान देंगे।

डिलीवरी सर्विस में 10 लाख Electric Vehicles लाएगी ये कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक से की साझेदारी

विज्ञप्ति के अनुसार आने वाले पांच वर्षों में दोनों साझेदारों का लक्ष्य आखिरी मील डिलीवरी में इस्तेमाल किए जाने वाले 1 लाख दो पहिया आईसीई वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना है। इस साझेदारी के अनुसार हीरो इलेक्ट्रिक मूविंग को अपना आफ्टर सेल्स एंड सर्विस प्लेटफार्म प्रदान करेगी ताकि स्कूटर ग्राहकों को सर्विसिंग की चिंता न करनी पड़े।

डिलीवरी सर्विस में 10 लाख Electric Vehicles लाएगी ये कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक से की साझेदारी

इसके अतिरिक्त, मूविंग अपने प्लेटफॉर्म की प्रौद्योगिकी, उत्पाद और सेवा सुधारों में तेजी लाने के मकसद से वास्तविक समय के आधार पर वाहन के प्रदर्शन, बैटरी प्रदर्शन और अन्य रखरखाव के मुद्दों पर हीरो इलेक्ट्रिक के साथ डेटा और एनालिटिक्स मॉड्यूल को साझा करेगा।

डिलीवरी सर्विस में 10 लाख Electric Vehicles लाएगी ये कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक से की साझेदारी

मूविंग (MoEVing) के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विकास मिश्रा ने कहा, "हीरो इलेक्ट्रिक के साथ हमारी साझेदारी ड्राइवरों के लिए स्थायी आजीविका के साथ स्थायी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बढ़ने के हमारे बड़े मिशन का नेतृत्व करता है।"

डिलीवरी सर्विस में 10 लाख Electric Vehicles लाएगी ये कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक से की साझेदारी

उन्होंने कहा कि एक टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म के रूप में, हम सहयोगात्मक तरीके से हीरो इलेक्ट्रिक के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पूरे भारत में लास्ट माइल मोबिलिटी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी आए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MoEving partners with Hero Electric to accelerate EV adoption in last mile delivery details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 18, 2021, 15:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X