Moto Guzzi Celebrates 100-Year Anniversary: मोटो गुजी के 100 साल हुए पूरे, पेश किए स्पेशल एडिशन

बाइक निर्माता कंपनी मोटो गुजी ने एक विशेष सेंटेनिअल लिवेरी में अपनी मोटरसाइकिलों की लिमिटेड एडिशन रेंज को पेश किया है। इन मोटरसाइकिलों में मोटो गुजी वी7, वी9 और वी85 टीटी बाइक्स शामिल हैं। यह सभी बाइक्स पूरे साल 2021 के लिए उपलब्ध होगी।

Moto Guzzi Celebrates 100-Year Anniversary: मोटो गुजी के 100 साल हुए पूरे, पेश किए स्पेशल एडिशन

इन बाइक्स में साटिन-फिनिश्ड फ्यूल टैंक, ग्रीन फेयरिंग और लेदर सीट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इन बाइक्स में फ्रंट फिनिश मडगार्ड को लगाया गया है, जिसके साथ 100 साल का मोटो गुजी लोगो भी शामिल किया गया है।

Moto Guzzi Celebrates 100-Year Anniversary: मोटो गुजी के 100 साल हुए पूरे, पेश किए स्पेशल एडिशन

इन स्पेशल ए़डिशन की बाइक्स के कलर भी 350 बेलबेरो की विशेषता है, जो कंपनी के इतिहास में सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक है। इस बाइक ने लगातार 9 विश्व खिताब (5 राइडर और 4 निर्माता) जीते हैं। यह बाइक आश्चर्यजनक रिकॉर्ड 1953 से 1957 तक वर्ल्ड जीपी मोटरसाइकिल रेसिंग में रही है।

Moto Guzzi Celebrates 100-Year Anniversary: मोटो गुजी के 100 साल हुए पूरे, पेश किए स्पेशल एडिशन

कंपनी के 100 सालों की सफलता को मनाने के लिए इतालवी बाइक निर्माता कंपनी मंडेलो डेल लारियो फैक्ट्री में होस्ट किए गए जीएमसी (जिओर्नेट मोन्डेली मोटो गुजी) इवेंट या मोटो गुजी वर्ल्ड डेज को दोबारा जीवित कर रही है।

Moto Guzzi Celebrates 100-Year Anniversary: मोटो गुजी के 100 साल हुए पूरे, पेश किए स्पेशल एडिशन

जानकारी के अनुसार मोटो गुजी का यह सेलिब्रेशन 9 से 12 सितंबर, 2021 से अंतिम कार्यक्रम के दस साल बाद होने वाला है। आपको बता दें कि मोटो गुजी के वर्ल्ड डेज इवेंट में हजारों उत्साही लोगों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है।

Moto Guzzi Celebrates 100-Year Anniversary: मोटो गुजी के 100 साल हुए पूरे, पेश किए स्पेशल एडिशन

आपको बता दें कि बाइक निर्मता कंपनी मोटो गुजी की स्थापना साल 1921 में की गई थी और इसका ऑपरेशनल हेडक्वार्टर मेन्डेलो डेल लारिओ में खोला गया था। उसी प्लांट में आज भी मोटो गुजी मोटरसाइकिलों का उत्पादन किया जा रहा है।

Moto Guzzi Celebrates 100-Year Anniversary: मोटो गुजी के 100 साल हुए पूरे, पेश किए स्पेशल एडिशन

साल 2004 से मोटो गुजी, पियाजियो ग्रुप, यूरोप की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। बता दें कि मोटो गुजी मोटरसाइकिलों में एयर-कूल्ड, 90-डिग्री वी-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

Moto Guzzi Celebrates 100-Year Anniversary: मोटो गुजी के 100 साल हुए पूरे, पेश किए स्पेशल एडिशन

बता दें कि मोटो गुजी ने हाल ही में अपनी 2021 वी9 रोमर और वी9 बाॅबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया है। दोनों बाइकों में स्टाइल और फीचर को अपडेट किया गया है और इसके साथ ही बाइक के फ्रेम को भी नया बनाया गया है।

Moto Guzzi Celebrates 100-Year Anniversary: मोटो गुजी के 100 साल हुए पूरे, पेश किए स्पेशल एडिशन

इस बाइक के डिजाइन और फिनिशिंग को अपडेट किया गया है। इंजन की बात के जाए तो, दोनों बाइक में 850 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 65 बीएचपी पॉवर और 73 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करने में सक्षम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Moto Guzzi Celebrates 100-Years Anniversary Launches 3 Special Edition Bikes Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 22, 2021, 18:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X