Steelbird SBA-1 HF है बाजार में मौजूद सबसे किफायती Hands Free हेलमेट, कीमत 2,589 रुपये

जहां एक ओर बाइक और स्कूटर में कंपनियां Connect Technology का विकल्प दे रही हैं, वहीं अब लोग Hands Free Helmet की ओर भी रुख कर रहे हैं। इन हेलमेट के कई फायदे होते हैं, जिससे आपको बाइक और स्कूटर राइडिंग के दौरान बेहद सुविधा हो सकती है। मौजूदा समय में कई Hands Free Helmet बाजार में मौैजूद हैं।

Steelbird SBA-1 HF है बाजार में मौजूद सबसे किफायती Hands Free हेलमेट, कीमत 2,589 रुपये

लेकिन इन सभी में सबसे अच्छा विकल्प Steelbird SBA-1 HF है, क्योंकि मौजूदा समय में यह भारतीय बाजार का सबसे किफायती Hands Free Helmet है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस Helmet को भारतीय बाजार में 2,589 रुपये की कीमत पर बेच रही है।

Steelbird SBA-1 HF है बाजार में मौजूद सबसे किफायती Hands Free हेलमेट, कीमत 2,589 रुपये

इस Helmet को पहली नजर में देखकर यह नहीं बता सकता है कि आपके राइडिंग पार्टनर के अंदर क्या छिपा हुआ है, क्योंकि Steelbird ने अपने Steelbird SBA-1 HF हेलमेट को अन्य सामान्य हेलमेट की तरह ही डिजाइन किया है। बता दें कि इसका डिजाइन कंपनी के मौजूदा SBA-1 सीरीज पर आधारित है।

Steelbird SBA-1 HF है बाजार में मौजूद सबसे किफायती Hands Free हेलमेट, कीमत 2,589 रुपये

इसके नाम इस्तेमाल किया गया HF लैटरिंग Hands Free को दर्शाता है और हेलमेट एक इन-बिल्ट सिस्टम के साथ आता है, जिसे ऑपरेशन के लिए बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है। इससे आप राइडिंग के दौरान म्यूजिक का आनंद लेने के साथ-साथ महत्वपूर्ण कॉल्स को भी रिसीव कर सकते हैं।

Steelbird SBA-1 HF है बाजार में मौजूद सबसे किफायती Hands Free हेलमेट, कीमत 2,589 रुपये

इस सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ एक AUX केबल की जरूरत होती है और इस प्रकार यह सिस्टम आपके मोबाइल से जुड़ जाता है। इसके बाद इस सि्स्टम को काम करने के लिए एक्सटर्नल पावर सोर्स की जरूरत नहीं पड़ती है और यह मोबाइल से कनेक्ट होकर काम करता है।

Steelbird SBA-1 HF है बाजार में मौजूद सबसे किफायती Hands Free हेलमेट, कीमत 2,589 रुपये

कंपनी Steelbird SBA-1 HF हेलमेट दो अलग-अलग आकारों 580 मिमी और 600 मिमी में बेच रही है और इसके कुल तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और रेड में उपलब्ध कराया जा रहा है। स्टॉक वर्जन एक स्मोक्ड वाइजर के साथ उपलब्ध है, जबकि अन्य SBA-1 प्लेन वाइजर के साथ उपलब्ध है।

Steelbird SBA-1 HF है बाजार में मौजूद सबसे किफायती Hands Free हेलमेट, कीमत 2,589 रुपये

बता दें कि Hands Free सिस्टम के बिना भी कंपनी एक ही हेलमेट कई नामों के साथ बेच रही है, जिसमें Steelbird SBA-1 क्लासिक वर्जन शामिल है। इस Helmet को 1339 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। बता दें कि कंपनी ने राइडर की सेफ्टी को अत्यधिक महत्व दिया है।

Steelbird SBA-1 HF है बाजार में मौजूद सबसे किफायती Hands Free हेलमेट, कीमत 2,589 रुपये

ऐसा इसलिए क्योंकि हेलमेट लगाने के बाद राइडर को बाहर की आवाजें और शोर सुनाई देता रहता है, जिससे राइडर आस-पास मौजूद गाड़ियों के हॉर्न और आवाजें सुन सके। हालांकि कंपनी ने इस हेलमेट में नॉइस कैसलेशन माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही राइडर बेहतरीन साउंड क्वालिटी भी महसूस करता है।

Steelbird SBA-1 HF है बाजार में मौजूद सबसे किफायती Hands Free हेलमेट, कीमत 2,589 रुपये

यह इनबिल्ट सिस्टम IP5 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है और हेलमेट पर लगे बटन से सीधे कॉल को पिक या डिस्कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें Google Assistant का सपोर्ट मिलता है, जिससे म्यूजिक प्ले किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Most affordable hands free helmet steelbird sba 1 hf at rs 2589 function details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X