KTM ‘वर्ल्ड एडवेंचर वीक’ 5 जुलाई से होगा शुरू, जानें किस तरह के होंगे बाइक इवेंट्स

प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड केटीएम भारत में 7 दिवसीय 'वर्ल्ड एडवेंचर वीक' राइड का आयोजन करने वाली है। इस एडवेंचर राइड इवेंट का आयोजन 5-11 जुलाई, 2021 तक किया जाएगा। बता दें कि इस राइड इवेंट को RISER मोबाइल एप्लीकेशन ने स्पांसर किया है। कंपनी ने बताया है कि यह एडवेंचर वीक काफी रोमांचक होने वाला है।

KTM ‘वर्ल्ड एडवेंचर वीक’ 5 जुलाई से होगा शुरू, जानें किस तरह के होंगे बाइक इवेंट्स

इस एडवेंचर वीक के दौरान पार्टिसिपेंट्स को 1000 किलोमीटर की यात्रा अपने केटीएम बाइक से पूरी करनी है। जिसमे राइडर को शहरों के साथ पहाड़ी, जंगली और पथरीले रास्तों में बाइक चलाते हुए टास्क को पूरा करना है। इस इवेंट में राइडर्स को नार्मल राइडिंग, ऑफरोडिंग, क्लाइम्बिंग, जंपिंग जैसे कई इवेंट्स में भाग लेना होता है।

KTM ‘वर्ल्ड एडवेंचर वीक’ 5 जुलाई से होगा शुरू, जानें किस तरह के होंगे बाइक इवेंट्स

राइड को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद जितने वाले राइडर्स को कंपनी इनाम देगी। हालांकि, कंपनी इनाम में क्या देने वाली है इसका खुलासा नहीं किया गया है। इस राइड में KTM Adventure 390 और Adventure 250 के ग्राहकों को शामिल किया जाएगा।

KTM ‘वर्ल्ड एडवेंचर वीक’ 5 जुलाई से होगा शुरू, जानें किस तरह के होंगे बाइक इवेंट्स

केटीएम मोटरसाइकिल ने दुनियाभर से बाइक राइडर्स को इस इवेंट में भाग लेने का न्योता दिया है। कंपनी के अनुसार हर एक पार्टिसिपेंट को कम से कम 1,000 किलोमीटर का सफर तय करना है। राइडर को कई तरह के टास्क दिए जाएंगे जिसे पूरा करना अनिवार्य होगा। केटीएम RISER मोबाइल एप्लीकेशन राइडर के परफॉर्मेंस का आकलन करेगी। रेस के अंत में एप्लीकेशन पर दर्ज आकड़ों के अनुसार राइडर को विजेता घोषित किया जाएगा।

KTM ‘वर्ल्ड एडवेंचर वीक’ 5 जुलाई से होगा शुरू, जानें किस तरह के होंगे बाइक इवेंट्स

बता दें कि पिछले साल से चल रहे कोरोना महामारी के चलते भारत में कई ऑटोमोबाइल इवेंट्स को कैंसिल कर दिया गया है। पिछले साल के अंत में लॉकडाउन हटने के बाद स्थिति जैसे ही सामान्य होने को थी वैसे ही महामारी की दूसरी लहर से कई राज्यों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगा दिया गया।

KTM ‘वर्ल्ड एडवेंचर वीक’ 5 जुलाई से होगा शुरू, जानें किस तरह के होंगे बाइक इवेंट्स

KTM राइडर्स अब उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी कोरोना महामारी के समाप्त होने के बाद इस रोमांचक राइड को शुरू करेगी। आपको बता दें कि केटीएम एडवेंचर वीक में कई तरह के बाइक इवेंट्स का आयोजन किया जाता है।

KTM ‘वर्ल्ड एडवेंचर वीक’ 5 जुलाई से होगा शुरू, जानें किस तरह के होंगे बाइक इवेंट्स

केटीएम लाएगी नई RC 390

केटीएम बहुत जल्द RC 390 को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरन देखा गया है। नई RC 390 को नए डिजाइन और रंग विकल्प में लाया जा रहा है। इस बाइक के पीछे हिस्से को पतला रखा गया है व सीट को ऊंचा रखा गया है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखा जा सकता है जैसा कि 390 ड्यूक में देखनें को मिलता है। इसमें क्लिप ऑन हैंडलबार व सिंगल साइड माउंटेड एग्जॉस्ट दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM World Adventure Week announced to start from 5th July details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 14, 2021, 17:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X