केटीएम आरसी 390, आरसी 200 और आरसी 125 की लाॅन्च से पहले डिटेल्स हुई लीक, यहां जानें

भारत में पिछले काफी दिनों से नई केटीएम आरसी 390, आरसी 200 और आरसी 125 के लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई बार ये बाइक्स टेस्टिंग के दौरान भी देखी गई हैं। लेकिन इन बाइक्स की लॉन्च से पहले ही इनकी सभी जानकारियां सामने आ चुकी हैं जिसमें केवल इन बाइक्स की कीमत और लॉन्चिंग डेट साफ नहीं है। आइए जानते हैं नई KTM बाइक्स कैसी होने वाली हैं...

केटीएम आरसी 390, आरसी 200 और आरसी 125 की लाॅन्च से पहले डिटेल्स हुई लीक, यहां जानें

KTM RC 390

केटीएम आरसी 390 आरसी सीरीज की प्रमुख बाइक है। नए अवतार में इस बाइक में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। सामने आई तस्वीरों के अनुसार, इस बाइक का हेडलाइट केटीएम 390 ड्यूक से लिया गया है। बाइक में पहले मिलने वाले ड्यूल पॉड प्रोजेक्टर हेडलाइट को हटा दिया गया है। बाइक में नई फुल फेयरिंग बॉडी दी गई है जो पहले की तरह ही शार्प और अग्रेसिव है।

केटीएम आरसी 390, आरसी 200 और आरसी 125 की लाॅन्च से पहले डिटेल्स हुई लीक, यहां जानें

बाइक में कन्वेंशनल टर्न इंडिकेटर नहीं दिए गए हैं बल्कि इन्हें फेंडर में ही लगाया गया है, सभी लाइटिंग यूनिट एलईडी है। बाइक में ट्रेलिस फ्रेम के साथ सामने अप-साइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। स्पोर्टी लुक के लिए बाइक में छोटा साइलेंसर लगाया गया है जिसपर केटीएम की बैजिंग दी गई है।

केटीएम आरसी 390, आरसी 200 और आरसी 125 की लाॅन्च से पहले डिटेल्स हुई लीक, यहां जानें

नई केटीएम आरसी 390 को ऑरेंज और ब्लू कलर स्कीम में तैयार किया गया है जो कि MotoGP कंपनी के रेसिंग कलर्स के समान है। इस बाइक में कंपनी ने 5-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन डिस्क ब्रेक, स्प्लिट सीट, क्लिप-ऑन-हैंडल बार, एलसीडी डिस्प्ले यूनिट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।

केटीएम आरसी 390, आरसी 200 और आरसी 125 की लाॅन्च से पहले डिटेल्स हुई लीक, यहां जानें

KTM RC 200 और RC 125

केटीएम आरसी 200 और आरसी 125 एक समान डिजाइन अपडेट के साथ आएंगे और केटीएम आरसी 390 के समान होंगे। इन दो मोटरसाइकिलों के बीच का अंतर यह हो सकता है कि आरसी 200 और आरसी 125 में हलोजन हेडलैंप का उपयोग किया जा सकता है।

केटीएम आरसी 390, आरसी 200 और आरसी 125 की लाॅन्च से पहले डिटेल्स हुई लीक, यहां जानें

इसके अलावा, KTM RC 200 और KTM RC 125 को अलग-अलग कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है, आरसी 200 में आकर्षक सिल्वर और ऑरेंज पेंट रंग विकल्प दिया जाएगा, वहीं आरसी 125 में काले और नारंगी रंग का विकल्प उपलब्ध होगा जो काफी आकर्षक दीखता है।

केटीएम आरसी 390, आरसी 200 और आरसी 125 की लाॅन्च से पहले डिटेल्स हुई लीक, यहां जानें

इंजन

जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी नए मॉडलों में मौजूदा मॉडलों के इंजन का ही इस्तेमाल करेगी। केटीएम आरसी 390 के मौजूदा मॉडल में 373 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 42 बीएचपी की पॉवर और 35 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसमें स्लीपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। केटीएम आरसी 200 और 125 में भी मौजूदा मॉडल के इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Source:Rushlane

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
Ktm rc 390 rc 200 rc 125 details unveiled before launch design colours
Story first published: Friday, August 6, 2021, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X