लाॅन्च से पहले नई KTM RC 390 वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानिए इस बाइक में क्या है खास

केटीएम ने अपने न्यू जनरेशन कम्यूटर बाइक मॉडल को इस साल अगस्त में पेश किया था जिसके कुछ दिनों बाद ही कपनी ने भारत में न्यू जनरेशन KTM RC 125 और RC 200 स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया। अब KTM इंडिया के अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नई जनरेशन आरसी 390 (RC 390) को लिस्ट कर दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है।

लाॅन्च से पहले नई KTM RC 390 वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानिए इस बाइक में क्या है खास

नई जनरेशन KTM RC 390 RC सीरीज की अन्य मोटरसाइकिलों के समान दिखती है। पुराने केटीएम आरसी 390 की तुलना में, इस नई सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल को डिजाइन के मामले में एक पूर्ण बदलाव मिला है और इसका वजन भी अपने पुराने मॉडल से लगभग 7 किलोग्राम कम है।

लाॅन्च से पहले नई KTM RC 390 वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानिए इस बाइक में क्या है खास

डिजाइन की बात करें तो, नई RC 390 में सामने की तरफ हेडलैंप के लिए एक नया लेआउट मिलता है जिसमें एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स और डीआरएल के साथ पूरी तरह नया ऑल-एलईडी सेट-अप दिया गया है। इसमें एक नया विंडशील्ड भी मिलता है जो हवा से सुरक्षा प्रदान करता है और मोटरसाइकिल के एयरोडायनाॅमिक्स को बेहतर बनाता है।

लाॅन्च से पहले नई KTM RC 390 वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानिए इस बाइक में क्या है खास

नई KTM RC 390 पूरी तरह से नए डिजाइन फ्रेम पर आधारित है। पहले के मुकाबले नई जनरेशन बाइक के अपीयरेंस में काफी सुधार किया गया है। बाइक में विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए स्पोर्टी बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

लाॅन्च से पहले नई KTM RC 390 वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानिए इस बाइक में क्या है खास

यह बाइक फीचर्स के मामले में भी अपडेट की गई है। अब इसमें ब्लूटूथ इनेबल्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है जो म्यूजिक कंट्रोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट और टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स से लैस है। राइडर्स अपने नए स्विचगियर का उपयोग करके चलते-फिरते म्यूजिक प्लेबैक और फोन कॉल्स को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे।

लाॅन्च से पहले नई KTM RC 390 वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानिए इस बाइक में क्या है खास

इसमें केटीएम के सुपरमोटो एबीएस मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑप्शनल बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक एड्स भी मिलते हैं।

लाॅन्च से पहले नई KTM RC 390 वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानिए इस बाइक में क्या है खास

नई जनेरशन की KTM RC 390 में वही इंजन मिलता है जो पुराने मॉडलों में इस्तेमाल किया गया था। हालांकि इंजन में कुछ मामूली बदलाव किया गया है। नई RC 390 में 373.2cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड बीएस6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 43.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 37 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

लाॅन्च से पहले नई KTM RC 390 वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानिए इस बाइक में क्या है खास

पुराने जनरेशन मॉडल के मुकाबले यह उतना ही पॉवर प्रदान करता है लेकिन टॉर्क में 1 एनएम का इजाफा हुआ है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। नई पीढ़ी के KTM RC 390 के 2022 की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे भारत में 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
Ktm rc 390 listed in official ktm website features price details
Story first published: Saturday, October 23, 2021, 12:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X