KTM RC 125 और RC 200 बाइक्स डीलरशिप पर दिखीं, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

केटीएम ने 13 अक्टूबर (बुधवार) को भारत में नई RC बाइक रेंज को लॉन्च किया है। केटीएम RC स्पोर्ट्स बाइक रेंज में RC 125 और RC 200 को नए अवतार में लाया गया है। इन दोनों बाइक्स को भारत में क्रमशः 1.82 लाख और 2.09 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। केटीएम RC 125 भारत में लॉन्च के यह दोनों बाइक अब डीलरशिप में पहुंचाई जाने लगी है।

KTM RC 125 और RC 200 बाइक्स डीलरशिप पर दिखीं, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

बता दें कि KTM की इन बाइक्स को डिजाइन और फीचर्स के मामले में महत्वपूर्ण अपडेट दिए गए हैं। एक नए लुक के साथ अब दोनों बाइक्स का डिजाइन एक जैसा दिया गया है। कुछ चुनिंदा KTM डीलरशिप में नए मॉडलों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, कंपनी जल्द ही नई बाइक्स की डिलीवरी शुरू कर सकती है।

KTM RC 125 और RC 200 बाइक्स डीलरशिप पर दिखीं, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

बता दें कि KTM RC 125 और RC 200 में अब केवल इंजन का ही अंतर है, इसके अलावा बाइक का डिजाइन और फीचर्स एक समान हैं। दोनों RC मॉडल अब एक नए ढांचे पर आधारित हैं जो पुराने मॉडल के मुकाबले 1.5 किलोग्राम हल्का है। नया आर्किटेक्चर एक ट्रेलिस फ्रेम और एक बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम पर आधारित है जो मोटरसाइकिल को अधिक स्पीड पर भी स्थिरता प्रदान करता है।

दोनों बाइक्स में अब एक जैसा सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जिसमें सामने 43mm यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक यूनिट और ब्रेस्ड अलॉय स्विंगआर्म शामिल हैं। दोनों सस्पेंशन यूनिट WP एपेक्स से सोर्स की गई हैं और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी प्रदान करती हैं।

KTM RC 125 और RC 200 बाइक्स डीलरशिप पर दिखीं, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

इसके अलावा दोनों मोटरसाइकिलों में एक ही ब्रेकिंग हार्डवेयर मिलता है। ब्रेकिंग की बात करें तो, फ्रंट में 320 मिमी और रियर में 230 मिमी डिस्क ब्रेक BYBRE कैलीपर्स के साथ लगाए गए हैं। नई डिस्क बड़ी होने के बावजूद इसका वजन 960 ग्राम कम है।

KTM RC 125 और RC 200 बाइक्स डीलरशिप पर दिखीं, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

नई RC सीरीज में खुले हब और कम स्पोक वाले नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इससे न केवल बाइक की हैंडलिंग में सुधार हुआ है बल्कि आरसी 125 का वजन 3.4 किलोग्राम और आरसी 200 का वजन 1 किलोग्राम कम हुआ है।

KTM RC 125 और RC 200 बाइक्स डीलरशिप पर दिखीं, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

डिजाइन के मामले में, दोनों RC बाइक्स को अब एक नया सिंगल एलईडी हेडलैंप के साथ एक रि-डिजाइन फ्रंट फेस मिलता है, जिसके दोनों तरफ एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न इंडिकेटर लगाए गए हैं। अन्य स्टाइलिंग अपडेट में अधिक मस्कुलर फ्यूल टैंक, रि-डिजाइन फ्रंट फेयरिंग, नया टेल सेक्शन और नए बॉडी ग्राफिक्स शामिल हैं।

KTM RC 125 और RC 200 बाइक्स डीलरशिप पर दिखीं, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

इंजन की बात की जाए तो, नई RC 125 में पुराने मॉडल का 124.7 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 14.5 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 12 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं RC 200 में 199.5सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 24.6 बीएचपी की पॉवर और 19.2 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क देता है। बता दें कि कंपनी नए मॉडल की RC 390 को भी कुछ अगले महीनों में भारत में लॉन्च कर सकती है।

Image Courtesy: ROLLING PEACE

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
Ktm rc 125 and rc 200 reaches dealership walkaround delivery soon details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X