KTM Teases New Bike: केटीएम ला रही है नई बाइक, जारी किया टीजर वीडियो

केटीएम ने अपनी सभी बाइक रेंज को नए मॉडलों में उतार रही है, इसी क्रम में कंपनी अब एक नई बाइक को लाने वाली है। हाल ही में कंपनी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर जारी कर नई बाइक को लाने का खुलासा किया है। कंपनी ने बताया है कि इस बाइक को 26 जनवरी को पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी नई बाइक लॉन्च करेगी या यह किसी पुराने मॉडल का अपडेट होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है।

KTM Teases New Bike: केटीएम ला रही है नई बाइक, जारी किया टीजर वीडियो

जानकारी के अनुसार यह एक एडवेंचर बाइक हो सकती है, जिसे सुपरएडवेंचर सीरीज में लाया जा सकता है। इस बाइक में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और राडार आधारित फीचर दिया जा सकता है। इस बाइक का डिजाइन केटीएम 790 एडवेंचर के जैसा हो सकता है। बाइक में ट्यूब लेस टायर के साथ स्पोक रिम देइये जा सकते हैं।

KTM Teases New Bike: केटीएम ला रही है नई बाइक, जारी किया टीजर वीडियो

केटीएम अपनी अंतरराष्ट्रीय बाइक पोर्टफोलिओ में विस्तार कर रही है। केटीएम ने ट्रायम्फ, बीएमडब्ल्यू और डुकाटी जैसी कंपनियों की आधुनिक बाइक्स को टक्कर देने के लिए अपने उत्पाद की तकनीक में बदलाव कर रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण राडार आधारित क्रूज तकनीक है।

कंपनी वाहन उपकरण निर्माता बाॅश द्वारा विकसित की गई राडार तकनीक का इस्तेमाल करने वाली है। फिलहाल इस तकनीक का इस्तेमाल 2021 बीएमडब्ल्यू आर1250आरटी और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिलों में किया जा रहा है।

KTM Teases New Bike: केटीएम ला रही है नई बाइक, जारी किया टीजर वीडियो

भारत में कंपनी 500 सीसी की नै बाइक को लाने की घोषणा कर चुकी है। इस इंजन पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट बजाज के पुणे स्थित प्लांट में किया जा रहा है। बाइक के विकास में केटीएम की बाइक ब्रांड हस्कवरना का भी साथ मिलेगा। इस बाइक को केटीएम की 390 सीसी की बाइक के ऊपर रखा जाएगा और बाजार में एक प्रीमियम बाइक के तौर पर बेचा जाएगा।

KTM Teases New Bike: केटीएम ला रही है नई बाइक, जारी किया टीजर वीडियो

भारत में केटीएम और हस्कवरना की बाइक का निर्माण बजाज की प्लांट में किया जाता है। केटीएम की सफलता के बाद हस्कवरना भी भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रही है। हस्कवरना ने भारत में इसी साल 250 सीसी की दो बाइकों को लॉन्च किया था। आंकड़ों के अनुसार केटीएम और हस्कवरना की नवंबर में 8,000 से अधिक बाइक बेचीं गई हैं। कंपनी ने नए साल में 1,80,000 बाइक के उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

KTM Teases New Bike: केटीएम ला रही है नई बाइक, जारी किया टीजर वीडियो

बता दें कि केटीएम और हस्कवरना ने अपनी बाइक की कीमतों में 4 दिसंबर से इजाफा कर दिया है। दोनों कंपनियों ने बाइक की कीमतों में 1,300 रुपये से 8,500 रुपये का इजाफा किया है। इसमें लॉन्च हुए केटीएम एडवेंचर 250 और ड्यूक 125 को बहार रखा गया है। सबसे कम बढ़ोतरी केटीएम आरसी 125 में की गई है अब इसकी नई कीमत 1,61,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

KTM Teases New Bike: केटीएम ला रही है नई बाइक, जारी किया टीजर वीडियो

वहीं, सबसे अधिक बढ़ोतरी 390 ड्यूक में की गई है। इस मॉडल में 8,517 रुपये का इजाफा किया गया है। अब ड्यूक 390 की नई कीमत 2,56,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई कीमतों की बात करें तो केटीएम ड्यूक 200 और 250 की नई कीमत क्रमशः 1,78,960 रुपये और 2,14,210 रुपये रखी गई है।

KTM Teases New Bike: केटीएम ला रही है नई बाइक, जारी किया टीजर वीडियो

वहीं, केटीएम आरसी 390 की नई कीमत 2,56,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। हस्कवरना की बात करें तो, स्वार्टपिलेन 250 और विटपिलेन 250 की कीमत में 1,790 रुपये का इजाफा किया गया है। अब दोनों बाइक की नई कीमत 1,86,750 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

KTM Teases New Bike: केटीएम ला रही है नई बाइक, जारी किया टीजर वीडियो

केटीएम ने 5 दिसंबर को ड्यूक 125 के नए मॉडल को लॉन्च किया है। यह बाइक 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारी गई है। ड्यूक 125 के डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया गया है जिससे यह बाइक पहले से अधिक आकर्षक हो गई है। बाइक का डिजाइन ड्यूक 200 के आधार पर तैयार किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM new bike teaser released to be unveiled on 26th January. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 14, 2021, 17:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X