KTM India ने सितंबर माह में बेचीं 4,454 यूनिट मोटरसाइकिल्स, KTM 200 सीरीज रही सबसे ऊपर

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी KTM India ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार की बिक्री 4,454 यूनिट्स की रही, जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,389 यूनिट्स की बिक्री की थी। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो कंपनी की बिक्री में 1.48 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है। वहीं इयर-ऑन-इयर बिक्री के मामले में कंपनी की बिक्री में भारी कमी आई है।

KTM India ने सितंबर माह में बेचीं 4,454 यूनिट मोटरसाइकिल्स, KTM 200 सीरीज रही सबसे ऊपर

KTM India ने सितंबर 2020 की घरेलू बाजार में बिक्री 7,377 यूनिट्स की रही थी, जो कि सितंबर 2021 की बिक्री से 39.62 प्रतिशत ज्यादा है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं KTM India की मॉडल वाइस बिक्री के बारे में, जिससे आपको पता चलेगा कि कंपनी की कौन सी बाइक ने कैसा प्रदर्शन किया है।

KTM India ने सितंबर माह में बेचीं 4,454 यूनिट मोटरसाइकिल्स, KTM 200 सीरीज रही सबसे ऊपर

1. KTM 200 (200 Duke और RC 200)

KTM 200 सीरीज की बात करें तो सितंबर 2021 में कंपनी इस सीरीज की मोटरसाइकिल की 2,326 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि सितंबर 2020 में कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों की 2,842 यूनिट्स बेचीं थीं। इस साल इनकी बिक्री में 18.16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

KTM India ने सितंबर माह में बेचीं 4,454 यूनिट मोटरसाइकिल्स, KTM 200 सीरीज रही सबसे ऊपर

2. KTM 250 (250 Duke और RC 250)

वहीं दूसरी ओर KTM 250 Duke और RC 250 की बात करें तो बीते माह इन मोटरसाइकिलों की 1,173 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि सितंबर 2020 में कंपनी ने इन बाइक्स की घरेलू बाजार में कुल 1,126 यूनिट्स बेचीं थीं। इस साल सितंबर में इस सीरीज की बिक्री में 4.17 प्रितशत की बढ़त आई है।

KTM India ने सितंबर माह में बेचीं 4,454 यूनिट मोटरसाइकिल्स, KTM 200 सीरीज रही सबसे ऊपर

3. KTM 125 (Duke 125 और RC 125)

लिस्ट में तीसरे स्थान पर KTM 125 सीरीज का नाम है, जिसमें Duke 125 और RC 125 का नाम है। बीते माह इन बाइक्स की घरेलू बाजार में कुल 582 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जबकि सितंबर 2020 में इनकी 2,217 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस साल इसकी बिक्री में 73.75 प्रतिशत की गिरावट आई है।

KTM India ने सितंबर माह में बेचीं 4,454 यूनिट मोटरसाइकिल्स, KTM 200 सीरीज रही सबसे ऊपर

4. KTM 390 (390 Duke, ADV 390 और RC 390)

आखिर में बात करेंगे KTM 390 सीरीज की, जिसमें 390 Duke, ADV 390 और RC 390 शामिल हैं। बीते माह कंपनी ने इस सीरीज की मोटरसाइकिलों की कुल 373 यूनिट्स बेची थीं, जबकि बीते साल सितंबर माह में इनकी घरेलू बाजार में कुल 1,192 यूनिट्स की बिक्री हुई थीं। इस साल इस सीरीज की बिक्री में 68.71 प्रतिशत की कमी आई है।

KTM India ने सितंबर माह में बेचीं 4,454 यूनिट मोटरसाइकिल्स, KTM 200 सीरीज रही सबसे ऊपर

वहीं दूसरी ओर कंपनी के निर्यात की बात करें तो बीते माह KTM India ने कुल 3,693 यूनिट मोटरसाइकिलों को भारतीय तट से विदेशी बाजारों के लिए भेजा है। जबकि सितंबर 2020 में कंपनी ने कुल 2,856 यूनिट मोटरसाइकिलों को निर्यात किया था। इस साल कंपनी के निर्यात में कुल 29.31 प्रतिशत की बढ़त आई है।

KTM India ने सितंबर माह में बेचीं 4,454 यूनिट मोटरसाइकिल्स, KTM 200 सीरीज रही सबसे ऊपर

इसके अलावा मंथ-ऑन-मंथ एक्सपोर्ट की बात करें तो KTM India ने अगस्त 2021 में कुल 2,810 यूनिट्स मोटरसाइकिलों को विदेशी बाजारों में भेजा था। मंथ-ऑन-मंथ एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी ने 31.42 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ktm india model wise sales september 2021 200 250 125 and 390 series details
Story first published: Wednesday, October 20, 2021, 17:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X