KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, नई बाइक पर दे रही आकर्षक ऑफर

प्रीमियम बाइक निर्माता KTM (केटीएम) ने भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर कंपनी अपनी नई बाइक की बुकिंग पर आकर्षक ऑफर दे रही है। KTM ने भारत में अपने सफर की शुरूआत 2012 में दो मॉडलों के साथ की थी। वहीं मौजूदा समय में कंपनी कुल 11 मॉडलों की बिक्री कर रही है। भारत में KTM बाइक रेंज में 125cc से 790cc क्षमता के मॉडल्स शामिल हैं।

स्वीडिश बाइक कंपनी KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, नई बाइक पर दे रही आकर्षक ऑफर

KTM के अधिकतर ग्राहक हैं युवा

KTM दुनियाभर में अपनी नेकेड और स्पोर्ट्स बाइक के लिए मशहूर है। KTM बाइक्स का मुख्य खरीददार युवा वर्ग है जो स्कूल, कॉलेज या टूरिंग के लिए KTM की बाइक का इस्तेमाल करते हैं। KTM बाइक्स का अग्रेसिव और स्टाइलिश डिजाइन इसे अपने प्रतिद्वंदियों के ऊपर बढ़त दिलाता है। वहीं ये बाइक्स परफॉर्मेंस के मामले में भी पीछे नहीं हैं।

स्वीडिश बाइक कंपनी KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, नई बाइक पर दे रही आकर्षक ऑफर

पेश किया Husqvarna ब्रांड

भारत में खुद को पूरी तरह स्थापित करने के बाद KTM ने साल 2020 में एक और बाइक ब्रांड Husqvarna (हस्कवर्ना) को भारत में पेश किया। इस ब्रांड के तहत कंपनी दो बाइक - Vitpilen 250 और Swartpilen 250 की बिक्री कर रही है।

स्वीडिश बाइक कंपनी KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, नई बाइक पर दे रही आकर्षक ऑफर

इस अवसर पर बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा, "केटीएम जल्द ही भारत में अपने सफल 10 साल पूरे करने वाली है। इस अवधि में, हमने एक महत्वाकांक्षी प्रदर्शन बाइकिंग ब्रांड का निर्माण किया है और श्रृंखला में उत्पाद का विस्तार किया है। हमने पूरे भारत में लगभग 500 शोरूम और वर्कशॉप के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। भारत में 10 साल पूरा होने का उत्साह हमें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा।"

स्वीडिश बाइक कंपनी KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, नई बाइक पर दे रही आकर्षक ऑफर

KTM ने पेश किये आकर्षक ऑफर

भारत में 10 साल पूरा करने के उत्साह में KTM सभी नई KTM और Husqvarna बाइक की बुकिंग पर ग्राहकों को ऑफर दे रही है। KTM 18 अगस्त से बुक होने वाली किसी भी KTM और Husqvarna की बाइक पर 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी (Extended Warranty) भी दे रही है।

स्वीडिश बाइक कंपनी KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, नई बाइक पर दे रही आकर्षक ऑफर

इसके अलावा बाइक पर 1 साल का रोड साइड असिस्टेंस (Road Side Assistance) की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त KTM प्रो एक्सपीरियंस राइड एक्सेसरीज की कीमत पर 50 प्रतिशत की छूट भी दे रही है। KTM ने यह भी बताया है कि बाइक की कीमत का 95 प्रतिशत लोन में भुगतान किया जा सकता है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और इसे बंद करने के पहले ग्राहकों को सूचित किया जाएगा।

स्वीडिश बाइक कंपनी KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, नई बाइक पर दे रही आकर्षक ऑफर

KTM जल्द लाएगी अपडेटेड बाइक

KTM भारत में बहुत जल्द RC 390, RC 200 और RC 125 के नए मॉडल को बाजार में उतार सकती है। बाइक के नए मॉडलों को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। KTM RC फुल फेयरिंग बाइक रेंज नए डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च की जाएगी।

स्वीडिश बाइक कंपनी KTM ने भारत में पूरे किए 10 साल, नई बाइक पर दे रही आकर्षक ऑफर

इन बाइक्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल चैनल एबीएस, अपडेटेड हेडलाइट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा। जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी नए मॉडलों में मौजूदा मॉडलों के BS6 इंजन का ही इस्तेमाल करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ktm #केटीएम
English summary
Ktm completes 10 years in india offers discount schemes on bikes
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X