KTM Bike Prices Hike: केटीएम ने बढ़ाई ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत, 10,000 रुपये तक की हुई वृद्धि

केटीएम ने भी अपने मॉडलों की कीमत में वृद्धि कर दिया है, कंपनी ने ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत बढ़ा दिया है। अब केटीएम की बाइक्स 10,000 रुपये तक महंगी हो गयी है, कंपनी ने इसका कारण इनपुट कास्ट में हुई वृद्धि को बताया है। अधिकतर वाहन कंपनियों ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी।

KTM Bike Prices Hike: केटीएम ने बढ़ाई ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत, 10,000 रुपये तक की हुई वृद्धि

केटीएम ड्यूक 125 भारत में 1.60 लाख रुपये के साथ सबसे सस्ती मॉडल बनी हुई है और 390 एडवेंचर 3.16 लाख रुपये के साथ सबसे महंगी मॉडल बनी हुई है। वैसे तो आमतौर पर कीमत वृद्धि के साथ नए अपडेट भी दिए जाते हैं लेकिन इस बार सिर्फ कीमत बढ़ाए गये हैं।

KTM Bike Prices Hike: केटीएम ने बढ़ाई ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत, 10,000 रुपये तक की हुई वृद्धि

ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर आपने दिसंबर में यह बाइक खरीदी होती तो भी समान मॉडल, बिना कोई अपडेट के कम कीमत पर मिल सकती थी। इसके पहले दिसंबर ने कीमत वृद्धि की घोषणा की थी, इसके बाद नए साल से बाइक्स की कीमत और भी महंगी हो गयी थी।

KTM Bike Prices Hike: केटीएम ने बढ़ाई ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत, 10,000 रुपये तक की हुई वृद्धि

अब इस नए वित्तीय वर्ष की शरूआत के साथ केटीएम के बाइक्स की कीमतें और भी महंगी हो गयी है। पिछले 6 महीने में केटीएम ह्स्क्वारना की बाइक्स 14,000 - 18,000 रुपये तक महंगी हो गयी है, ऐसे में ग्राहकों के लिए नई बाइक खरीदना और भी मुश्किल होता जा रहा है।

KTM Apr 2021 Price Mar 2021 Price Different
Duke 125 ₹1,60,319 ₹1,51,507 ₹8,812
RC 125 ₹1,70,214 ₹1,62,566 ₹7,648
Duke 200 ₹1,83,328 ₹1,81,536 ₹1,792
Duke 250 ₹2,21,632 ₹2,17,402 ₹4,230
Duke 390 ₹2,75,925 ₹2,70,554 ₹5,371
RC 390 ₹2,65,897 ₹2,60,723 ₹5,174
250 ADV ₹2,54,483 ₹2,51,923 ₹2,560
390 ADV ₹3,16,601 ₹3,10,365 ₹6,236
Husqvarna 250 Apr 2021 Price Mar 2021 Price Different
Svartpilen ₹1,99,296 ₹1,89,568 ₹9,728
Vitpilen ₹1,98,669 ₹1,89,952 ₹8,717
KTM Bike Prices Hike: केटीएम ने बढ़ाई ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत, 10,000 रुपये तक की हुई वृद्धि

वर्तमान में केटीएम 125 व 200 मॉडल, कंपनी की सबसे अधिक बिकें वाली मॉडल्स में से हैं। लेकिन दोनों मॉडल की कीमत में कुछ महीनों में बहुत अंतर आ गया है, केटीएम ड्यूक 125 नवंबर के मुकाबले अप्रैल में 18,214 रुपये महंगी हो गयी है।

KTM Bike Prices Hike: केटीएम ने बढ़ाई ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत, 10,000 रुपये तक की हुई वृद्धि

दूसरी ओर ड्यूक 200 की कीमत 6291 रुपये तक बढ़ गयी है। वर्तमान में यह बाइक 1।83 लाख रुपये की कीमत पर बेचीं जा रही है। कंपनी की अन्य मॉडल्स के साथ साथ हस्क्वारना की मॉडल्स भी 10,000 रुपये तक महंगी हो गयी है।

KTM Bike Prices Hike: केटीएम ने बढ़ाई ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत, 10,000 रुपये तक की हुई वृद्धि

125 सीसी कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल है जिस वजह से इसकी कीमत में सबसे अधिक वृद्धि हुई है लेकिन अन्य मॉडलों की कीमत में 4 - 8 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। माना जा रहा है कि स्थिति को देखतें हुए इस वित्तीय वर्ष एक और बार कीमत वृद्धि हो सकती है।

KTM Bike Prices Hike: केटीएम ने बढ़ाई ड्यूक, आरसी, एडवेंचर मॉडलों की कीमत, 10,000 रुपये तक की हुई वृद्धि

सिर्फ केटीएम व हस्क्वारना ही नहीं, अधिकतर वाहन कंपनियों ने रा मटेरियल के बढ़ते खर्च को देखतें हुए वाहनों की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके पहले नए साल में कीमत बढ़ाई गयी थी, ऐसे में चार महीने के बेहतर ग्राहकों पर दोहरी मार पड़ी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Bike Prices Hike Upto 10k. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 3, 2021, 15:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X