केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितनी सस्ती हुई है यह टूरर बाइक

कुछ समय पहले ही स्वदेशी बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी 250 सीसी सेगमेंट की बाइक बजाज डोमिनार 250 की कीमत में बड़ी कटौती की थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार बजाज ऑटो की सहयोगी कंपनी केटीएम ने भी अपनी केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में भी भारी कटौती की है।

केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितनी सस्ती हुई है यह टूरर बाइक

ताजा जानकारी के अनुसार केटीएम इंडिया ने 250 एडवेंचर की कीमत में लगभग 25,000 रुपये की भारी गिरावट की है। इसके परिणाम स्वरूप जहां केटीएम 250 एडवेंचर को 2.55 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा था, वहीं अब इसकी कीमत 2.30 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है।

केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितनी सस्ती हुई है यह टूरर बाइक

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस कटौती को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है और यह कीमत हमेशा के लिए नहीं रहने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि कंपनी ने यह कटौती सिर्फ अगस्त 2021 तक के लिए ही की है।

केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितनी सस्ती हुई है यह टूरर बाइक

कंपनी का मानना है कि इस समय सीमा के दौरान 250 एडवेंचर की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो सकती है और यह अपनी समकक्ष 250 सीसी नेकेड बाइक 250 ड्यूक की बिक्री को कम कर सकती है। कीमत में भारी कटौती के बाद अब एडवेंचर 250, ड्यूक 250 के मुकाबले सिर्फ 8,000 रुपये ज्यादा महंगी है।

केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितनी सस्ती हुई है यह टूरर बाइक

कीमत में कटौती के अलावा केटीएम 250 एडवेंचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केटीएम एडवेंचर 250 में केटीएम ड्यूक 250 का ही इंजन इस्तेमाल होता है। यह वही इंजन है, जो बजाज ऑटो अपनी लोकप्रिय बजाज डोमिनार 250 में भी इस्तेमाल करती है।

केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितनी सस्ती हुई है यह टूरर बाइक

इस इंजन की बात करें तो इन तीनों ही बाइक्स में बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित 250 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 9,000 आरपीएम पर 29.6 बीएचपी की पावर और 7,500 आरपीएम पर 24 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितनी सस्ती हुई है यह टूरर बाइक

इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाता है। एडवेंचर टूरर बाइक होने के नाते केटीएम एडवेंचर 250 में इसके बड़े वर्जन केटीएम एडवेंचर 390 के कई पार्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं। दोनों बाइक्स में एक ही ट्रेलिस फ्रेम के साथ इनवर्टेड नॉन-एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक मिलता है।

केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितनी सस्ती हुई है यह टूरर बाइक

केटीएम एडवेंचर 250 और ड्यूक 250 में एलसीडी कंसोल की जगह पर एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है, जिसे कठोर रोशनी में पढ़ना बहुत मुश्किल होता है। इसके अलावा केटीएम एडवेंचर 250 के टीएफटी डिस्प्ले में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

केटीएम 250 एडवेंचर की कीमत में आई भारी गिरावट, जानें कितनी सस्ती हुई है यह टूरर बाइक

इस डिस्प्ले की मदद से यूजर्स को कॉल अटेंड करने, म्यूजिक सुनने और चलते-फिरते वैकल्पिक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का फीचर मिलता है। इसे केटीएम की माई राइड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Adventure 250 Price Drops By Rs 25,000 New Price Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 15, 2021, 12:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X