KTM ने 450cc की नई एडवेंचर बाइक की पेश, बेची जाएगी केवल 80 यूनिट

केटीएम काफी सक्षम ऑफ-रोडिंग बाइक बनाने के लिए प्रसिद्ध है। हाल ही में केटीएम ने एक नई ऑफ-रोड बाइक का खुलासा किया है। कंपनी ने 450 Rally Factory Replica एडवेंचर बाइक को पेश किया है। यह बाइक लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होगी। इसके केवल 80 यूनिट का प्रोडक्शन किया जाएगा। कंपनी ने यूरोप में 450 Rally Factory Replica की कीमत 25,900 यूरो (तकरीबन 23 लाख रुपये) रखी है। इसकी बिक्री सितंबर 2021 में शुरू की जाएगी।

KTM ने 450cc की नई एडवेंचर बाइक की पेश, बेची जाएगी केवल 80 यूनिट

केटीएम 450 Rally Factory Replica को खासतौर पर रैली इवेंट्स के लिए तैयार किया गया है। इस बाइक को डिजाइन करने में रेड बुल केटीएम फैक्ट्री रेसिंग टीम ने सहयोग दिया है। बाइक को डिजाइन करने में कई अंतरराष्ट्रीय रैली रेसरों से सलाह भी ली गई है। इसे रैली रेस के दौरान चरम स्थितियों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है।

KTM ने 450cc की नई एडवेंचर बाइक की पेश, बेची जाएगी केवल 80 यूनिट

इस बाइक में 450cc का SOHC सिंगल सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगाया गया है जो 68 Bhp जनरेट करता है। बाइक में WP XACT PRO क्लोज्ड कार्टिज फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और रियर में WP XACT PRO शॉक अब्जाॅर्बर का इस्तेमाल किया गया है। यह सस्पेंशन सेटअप बाइक को संतुलन देने के साथ राइडर को बेहतरीन कम्फर्ट भी प्रदान करता है। बाइक में हाई क्वालिटी का Akrapovic एग्जॉस्ट लगाया गया है।

KTM ने 450cc की नई एडवेंचर बाइक की पेश, बेची जाएगी केवल 80 यूनिट

बता दें कि भारत में केटीएम नई RC 390 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जानकारी के अनुसार केटीएम RC 390 को एक नया डिजाइन दिया जा सकता है। नई RC 390 अपने पुराने मॉडल के मुकाबले काफी अपडेट के साथ आएगी।

KTM ने 450cc की नई एडवेंचर बाइक की पेश, बेची जाएगी केवल 80 यूनिट

इस बाइक की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसके अनुसार, बाइक के पीछे हिस्से को पतला और सीट को ऊंचा रखा गया है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप भी दिया गया है जैसा कि 390 ड्यूक में देखनें को मिलता है। इसमें क्लिप ऑन हैंडलबार और सिंगल साइड माउंटेड एग्जॉस्ट दिया गया है।

KTM ने 450cc की नई एडवेंचर बाइक की पेश, बेची जाएगी केवल 80 यूनिट

बता दें, केटीएम भारत में 7 दिवसीय 'वर्ल्ड एडवेंचर वीक' राइड का आयोजन करने वाली है। इस एडवेंचर राइड इवेंट का आयोजन 5-11 जुलाई, 2021 तक किया जाएगा। इस राइड इवेंट को RISER मोबाइल एप्लीकेशन ने स्पांसर किया है। कंपनी ने बताया है कि यह एडवेंचर वीक काफी रोमांचक होने वाला है।

KTM ने 450cc की नई एडवेंचर बाइक की पेश, बेची जाएगी केवल 80 यूनिट

इस एडवेंचर वीक के दौरान पार्टिसिपेंट्स को 1000 किलोमीटर की यात्रा अपने केटीएम बाइक से पूरी करनी है। जिसमे राइडर को शहरों के साथ पहाड़ी, जंगली और पथरीले रास्तों में बाइक चलाते हुए टास्क को पूरा करना है। इस इवेंट में राइडर्स को नार्मल राइडिंग, ऑफरोडिंग, क्लाइम्बिंग, जंपिंग जैसे कई इवेंट्स में भाग लेना होता है।

KTM ने 450cc की नई एडवेंचर बाइक की पेश, बेची जाएगी केवल 80 यूनिट

राइड को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद जितने वाले राइडर्स को कंपनी इनाम देगी। हालांकि, कंपनी इनाम में क्या देने वाली है इसका खुलासा नहीं किया गया है। इस राइड में KTM Adventure 390 और Adventure 250 के ग्राहकों को शामिल किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM 450 Factory Rally Replica limited edition unveiled price features performance details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 24, 2021, 15:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X