कोमाकी लाॅन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 Kms

कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने हाल ही में घोषणा की है कि वह जनवरी 2022 में एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करेगी। कोमाकी ने आगामी क्रूजर बाइक 'रेंजर' का टीजर के जरिये खुलासा किया है। इसके साथ कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कुछ जानकारियां भी साझा की हैं। कोमाकी दावा करती है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

कोमाकी लाॅन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 Kms

कोमाकी का कहना है कि रेंजर में 4 किलोवाट का बैटरी पैक होगा, जो भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में सबसे बड़ा बैटरी पैक है और यह 250 किमी की रेंज पेश करेगा। ब्रांड ने यह भी खुलासा किया है कि रेंजर को 5000-वाट मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा।

कोमाकी लाॅन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 Kms

यह क्रूजर बाइक क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच और ब्लूटूथ सिस्टम और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। यह पहली बार होगा जब भारत में क्रूजर स्टाइल की इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की जाएगी। अगर बाइक की रेंज कंपनी के दावे के अनुसार हुई तो, रेंजर भारत का पहला लंबी दूरी का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बन सकता है।

कोमाकी लाॅन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 Kms

कोमाकी ने कहा है कि 'रेंजर' को किफायती कीमत पर उपलब्ध किया जाएगा, ताकि इसे ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाया जा सके। कोमाकी का कहना है कि बाइक को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है और अब जल्द ही कंपनी कीमत तय कर सकती है। कोमाकी ने रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर के डिजाइन और विकास में 7 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश किया है।

कोमाकी लाॅन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 Kms

आपको बता दें कि कॉमकी ने इसी साल मार्च में लॉन्ग रेंज बैटरी बनाने का दावा किया था जो एक बार चार्ज करने पर 220 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने बताया था कि इस बैटरी पर शोध और विकास पूरी तरह भारत में किया गया है।

कोमाकी लाॅन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 Kms

यह बैटरी कोमाकी के तीन स्कूटर्स, XGT-KM, X-One और XGT-X4 में लगाई जाएगी। कंपनी के अनुसार इस स्कूटर रेंज की शुरुआती कीमत 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कोमाकी के अनुसार, नई बैटरी 4-5 घंटे में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। स्कूटर अगर ईको मोड में चलाई जाए तो यह बैटरी फुल चार्ज में 170-220 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

कोमाकी लाॅन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 Kms

कोमाकी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। यह सिस्टम ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करता है। नई कोमाकी बैटरी तीन साल की वारंटी (2 साल मुफ्त + 1 साल की सेवा वारंटी) के साथ आती है। कंपनी का यह भी दावा है कि वह कोमाकी X4 स्मार्ट स्कूटर के लिए एक नया बैटरी सिस्टम विकसित कर रही है जो एक बार चार्ज करने पर 350-400 किमी की रेंज दे सकती है।

कोमाकी लाॅन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 Kms

कोमाकी ने इस साल अगस्त में विकलांगों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki XGT X5 को पेश किया है जो मकेनिकल पार्किंग समेत कई सुविधाओं के साथ आती है। इस स्कूटर को दो ट्रिम - XGT-X5-(72V24AH) और XGT-X5 GEL में पेश किया गया है जिसकी कीमत क्रमशः 90,500 रुपये और 72,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

कोमाकी लाॅन्च करेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 250 Kms

कोमाकी एक्सजीटी एक्स5 दो रंगों- लाल और ग्रे में उपलब्ध है। Komaki XGT X5 स्कूटर को सिंगल चार्ज में 80-90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इन स्कूटरों की खास बात यह है कि इन्हें VRLA जेल बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी दोनों से चलाया जा सकता है। इन स्कूटरों में रिजेनेरेटिव ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Komaki ranger electric cruiser bike launch in january 2022 range 250 kms details
Story first published: Friday, December 3, 2021, 14:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X