Komaki Launched 3 Electric Vehicles: कोमाकी ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें फीचर्स

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी ने जनवरी 2021 की शुरुआत होते ही अपने कुछ नए उत्पादों को बाजार में पेश किया है। कंपनी इन नई उत्पादों की लॉन्च के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार है।

Komaki Launched 3 Electric Vehicles: कोमाकी ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें फीचर्स

आपको बता दें कि कंपनी मौजूदा समय में 9 कम गति वाले मॉडल बाजार में बेच रही है और कोमाकी ने 3 नए हाई-स्पीड मॉडल बाजार में पेश किए हैं। इन 3 वाहनों में कोमाकी टीएन 95, कोमाकी एम 5 और कोमाकी एसई का नाम शामिल है।

Komaki Launched 3 Electric Vehicles: कोमाकी ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें फीचर्स

जहां कोमाकी टीएन95 भारत का सबसे बड़ा स्कूटर है और इसे एक भारतीय परिवार के लिए एकदम सही डिज़ाइन किया गया है। यह भारी स्कूटर भारतीय सड़कों पर सहजता से चल सकता है और इसमें पीछे तरफ एक एक्स्ट्रा स्टोरेज बॉक्स दिया गया है।

Komaki Launched 3 Electric Vehicles: कोमाकी ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें फीचर्स

इसकी बॉडी के चारों ओर एक समावेशी मेटैलिक गार्ड और दोनों तरफ फुटरेस्ट दिया गया है, जिससे यह स्कूटर काफी सुरक्षित और आरामदायक हो जाता है। इस स्कूटर में एक डिटैचेबल लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Komaki Launched 3 Electric Vehicles: कोमाकी ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें फीचर्स

यह बैटरी अपने अंदर काफी ज्यादा चार्ज रखती है, जिसके चलते यह स्कूटर एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 100 से 150 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एक रंगीन डिस्प्ले दिया गया है।

Komaki Launched 3 Electric Vehicles: कोमाकी ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें फीचर्स

इसके अलावा फ्यूचरिस्टिक और इंटेलिजेंट फीचर्स जैसे पार्क एंड रिवर्स असिस्ट, ऑनबोर्ड क्रूज़ कंट्रोल, सेल्फ डायग्नोस्टिक स्विच और इनगिनल री-जेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल है, जो कोमाकी टीएन95 को मार्केट में सबसे एडवांस स्कूटर बनाते हैं।

Komaki Launched 3 Electric Vehicles: कोमाकी ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें फीचर्स

वहीं कोमाकी एसई की बात करें तो इसका हाल में खुलासा किया गया था और अब इसे बाजार में उतार दिया गया है। यह स्कूटर सभी एज ग्रुप में अपील करने के लिए डिज़ाइन किया गया, यह स्कूटर 4 कलर ऑप्शन में आता है, जिनमें सॉलिड ब्लू, मैट गोल्ड, जेट ब्लैक और गार्नेट रेड शामिल हैं।

Komaki Launched 3 Electric Vehicles: कोमाकी ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें फीचर्स

तीसरे उत्पाद कोमाकी एम5 की बात करें तो यह अपनी तरह की पहली और शक्तिशाली बाइक है। इस बाइक में भी एक डिटैचेबल लीथियम-आयन बैटरी दी गई है और जो एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 100 से 120 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।

Komaki Launched 3 Electric Vehicles: कोमाकी ने लॉन्च किए 3 इलेक्ट्रिक वाहन, जानें फीचर्स

इस बाइक को गोल्ड और सिल्वर कलर में पेश किया गया है। इन 3 नए हाई-पॉवर वाले मॉडलों के साथ कोमाकी इंडिया सभी उपभोक्ताओं के लिए उत्कृष्टता, मजबूत निर्माण और भविष्य के डिजाइन देने की कोशिश कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Komaki India Launched 3 New Electric Vehicles Features Specification Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X