Komaki के Electric Scooters हुए 20 हजार रुपये तक सस्ते, दिल्ली के ईवी नीति का हुआ असर

Electric 2-Wheeler निर्माता कंपनी Komaki ने भी अपने उत्पादों की श्रंखला के लिए मूल्य सब्सिडी की घोषणा की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कीमत में यह कटौती सिर्फ राजधानी दिल्ली के लिए है, यह दिल्ली सरकार की ईवी नीति की वजह से हुआ है.

Komaki के Electric Scooters हुए 20 हजार रुपये तक सस्ते

आपको बता दें कि कंपनी ने इसी महीने एक नई डीलरशिप की लॉन्च के साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी कदम रखा है। Komaki पहले से ही केरल, गुजरात, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में डीलरशिप के माध्यम से अपने वाहनों की बिक्री फरवरी 2021 से शुरू कर रही है।

Komaki के Electric Scooters हुए 20 हजार रुपये तक सस्ते

मौजूदा समय में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है। जब दोपहिया वाहन खरीदने की बात आती है तो यह भी एक गंभीर विचार हो सकता है। इसका एक बड़ा फायदा इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माताओं को भी मिल सकता है।

Komaki के Electric Scooters हुए 20 हजार रुपये तक सस्ते

आपको बता दें कि Electric 2-Wheeler निर्माताओं के लिए न केवल एक ग्रीनर च्वाइस के तौर पर स्थापित होने का एक बहुत ही बेहतरीन मौका है, बल्कि आईसी इंजन से चलने वाले वाहनों की तुलना में एक सस्ता विकल्प बाजार में पेश करने का भी मौका है।

Komaki के Electric Scooters हुए 20 हजार रुपये तक सस्ते, FAME - II योजना का हुआ असर

साल 2021 तक Komaki ने 14,500+ वाहन बेचे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने वाहनों की बिक्री शुरू की है और मौजूदा समय में अभी भी कंपनी अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने की योजना पर काम करने रही है।

Komaki के Electric Scooters हुए 20 हजार रुपये तक सस्ते

गौरतलब है कि Fame - II पॉलिसी को अब साल 2025 तक बढ़ा दिया गया है और इसके चलते EV निर्माता लंबी अवधि की योजनाओं को मजबूत करना जारी रख सकते हैं। Covid -19 महामारी के बावजूद, पिछले वित्त वर्ष के दौरान Electric 2-Wheelers की बिक्री में वृद्धि हुई थी।

Komaki के Electric Scooters हुए 20 हजार रुपये तक सस्ते

बेशक इस बिक्री न मदद की है कि सामूहिक इंडस्ट्री-वाइस बिक्री शुरू करने के लिए एक छोटी आधार संख्या दी है। लेकिन 2W ईवी उद्योग को साल 2025 तक 50 प्रतिशत प्रति किलोवाट की सब्सिडी से लाभ होने के साथ एक मजबूत पकड़ बना सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Komaki Electric 2-Wheelers Gets Price Cut Due To Fame-II Subsidy Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X