लोकप्रिय मोपेड Kinetic Luna इलेक्ट्रिक वर्जन में करेगी वापसी, कंपनी ने किया खुलासा

बीते जमाने की लोकप्रिय बाइक कंपनी काइनेटिक (Kinetic) अपनी पॉपुलर बाइक Luna लॉन्च कर सकती है। पुणे स्थित Kinetic समूह ने हाल ही में एलान किया कि वह अपने Luna Moped को फिर से लॉन्च करने वाली है। लेकिन खास बात यह है कि इस बार Luna को इलेक्ट्रिक अवतार में लाया जाएगा। मोटो रॉयाल के एमडी और Kinetic ग्रुप से संबंधित अजिंक्य फिरोदिया ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है।

लोकप्रिय मोपेड Kinetic Luna इलेक्ट्रिक वर्जन में करेगी वापसी, कंपनी ने किया खुलासा

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग को देखते हुए Kinetic भी पीछे नहीं रहना चाहती है। मौजूदा समय में कंपनी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो का निर्माण कर रही है। हालांकि, अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में में कदम रखने की पुष्टि कर दी है।

लोकप्रिय मोपेड Kinetic Luna इलेक्ट्रिक वर्जन में करेगी वापसी, कंपनी ने किया खुलासा

Kinetic (काइनेटिक) के इलेक्ट्रिक व्हीकल विभाग की सीईओ, सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी के अनुसार, कंपनी अगले 3-4 सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की एक महत्वकांक्षी योजना में 300 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है। मौजूदा समय में कंपनी ई-कॉमर्स और डिलीवरी कंपनियों को अपने इलेक्ट्रिक वाहन बेच रही है।

लोकप्रिय मोपेड Kinetic Luna इलेक्ट्रिक वर्जन में करेगी वापसी, कंपनी ने किया खुलासा

Luna की होगी वापसी

Kinetic की लोकप्रिय लूना (Luna) मोपेड की शुरूआत भारत में 1972 में की गई थी। कंपनी ने इस मोपेड का डिजाइन पियाजियो (Piaggio) के इंटरनेशनल मोपेड से लिया था। लगभग तीन दशक तक बिकने के बाद कंपनी ने इसका उत्पादन वर्ष 2000 में बंद कर दिया था। यह एक 50cc की छोटी मोपेड थी जिसे एक आसान, आरामदायक और किफायती सवारी के लिए डिजाइन किया गया था। इलेक्ट्रिक Luna इसी डिजाइन की एक छोटी मोपेड होगी, लेकिन इसमें कई नए और मॉडर्न फीचर्स दिए जाएंगे।

लोकप्रिय मोपेड Kinetic Luna इलेक्ट्रिक वर्जन में करेगी वापसी, कंपनी ने किया खुलासा

रेंज और फीचर्स

आनेवाली Kinetic Luna इलेक्ट्रिक में 1kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है। इसमें Li-ion बैटरी पैक मिल सकता है। Kinetic Luna इलेक्ट्रिक की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह फुल चार्ज पर 80 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। लो-स्पीड इलेक्ट्रिक वाहन रहने की वजह से इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी और ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं चाहिए होगा।

लोकप्रिय मोपेड Kinetic Luna इलेक्ट्रिक वर्जन में करेगी वापसी, कंपनी ने किया खुलासा

मिलेंगे ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सेल्फ स्टार्ट, LED लाइट, डीआरएल, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही कई फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें पर्याप्त स्टोरेज का स्पेस होगा। इसके साथ ही कंपनी एक और स्कूटर पर काम कर रही है, जिसमें ज्यादा स्पीड और फीचर्स मिलेंगे।

लोकप्रिय मोपेड Kinetic Luna इलेक्ट्रिक वर्जन में करेगी वापसी, कंपनी ने किया खुलासा

ये हो सकती है कीमत

Kinetic Luna एक लो रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी इसलिए इसे बेहद किफायती कीमत पर लाया जाएगा। कंपनी इसे 50,000 रुपये से कम में लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक मोपेड को कमर्शियल (वाणिज्यिक) और पर्सनल (व्यक्तिगत) वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके अलावा, यह स्वैपेबल बैटरी पैक भी पेश किया जा सकता है, जो चार्जिंग को और ज्यादा सुविधाजनक बना देगा।

लोकप्रिय मोपेड Kinetic Luna इलेक्ट्रिक वर्जन में करेगी वापसी, कंपनी ने किया खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक, Kinetic Luna इलेक्ट्रिक का उत्पादन कंपनी के नए अहमदनर प्लांट में होगा। यह नया प्लांट 30 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला है और इसमें 65 हजार स्कवॉयर फीट प्रत्येक के चार शेड हैं। इस प्लांट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और Buggy रेंज का उत्पादन होगा। लॉन्चिंग के बाद, काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक का भारतीय बाजार में मुकाबला सिर्फ Gemopai Miso (जेमोपाई मिसो) से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kinetic plans to revive luna moped in electric version details
Story first published: Tuesday, August 24, 2021, 19:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X