Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द

बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी इंडिया ने अपनी 2021 कावासाकी जेडएक्स-10आर को बीते माह भारतीय बाजार में उतारा था। अब कंपनी ने इस बाइक को अपने डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। बता दें कि हाल ही में नई कावासाकी जेडएक्स-10आर को एक डीलरशिप पर देखा गया है।

Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द

कावासाकी इंडिया ने इस बाइक को बीते माह भारतीय बाजार में 14.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा था। जेडएक्स-10आर भारत में अन्य सभी लीटर-क्लास बाइक काफी कम कीमत पर उतारी गई है। यहां तक कि इस बाइक की कीमत डुकाटी पानिगाले वी2 और आने वाली अप्रिलिया 660 से भी कम है।

Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द

जेडएक्स-10आर की डिलीवरी कंपनी ने शुरू कर दी है और इच्छुक ग्राहक इस बाइक को 50,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक कर सकते हैं। 2021 जेडएक्स-10आर में पिछली बाइक की तुलना में कई अपडेट किए हैं, जो इसे एक पूर्ण पैकेज बनाते है।

Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द

कंपनी ने इस बाइक को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इन कलर्स में लाइम ग्रीन और फ्लैट आबनूस टाइप 2 कलर शामिल हैं। जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने लीटर-क्लास बाइक की इस लेटेस्ट मोटरसाइकिल में कई बदलाव किए हैं ताकि यह बाइक पहले से ज्यादा तेज रफ्तार हासिल कर सके।

Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द

नई कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998सीसी, इनलाइन 4-सिलेंडर का इस्तेमाल किया है। हालांकि कंपनी ने इसमें कुछ कम्पोनेंट्स इस्तेमाल किए हैं और यह बीएस6 उत्सर्जन नियमों पर आधारित है।

Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द

इसका इंजन री-डिजाइन इनटेक पोर्ट्स और वॉल्व ट्रेन, डायमंड-लाइक कार्बन (डीएलसी) कोटिंग के साथ फिंगर-फॉलोअर्स, टाइटेनियम इनटेक और एग्जॉस्ट वाल्व, पिस्टन स्कर्ट पर ड्राई फिल्म लुब्रिकेंट और अधिक के साथ आता है।

Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द

इस इंजन के पावर आउटपुट आंकड़ों की बात करें तो इसका इंजन 13,200 आरपीएम पर 200 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। जानकारी के अनुसार इस बाइक के पावर को रैम एयर इनटेक का इस्तेमाल करके 213 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है।

Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द

इसका इंजन 11,400 आरपीएम पर 114.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने नई निंजा जेडएक्स-10आर में एयरोडायनामिक सुधार किए हैं।

Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership: कावासाकी जेडएक्स-10आर डीलरशिप पर पहुंची, डिलीवरी जल्द

इसके फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट, रिडियोलॉजी ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज नियंत्रण, एस-केटीआरसी (स्पोर्ट-कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल) और कावासाकी लॉन्च कंट्रोल मोड जैसे अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Source: Zigwheels

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki ZX-10R Reached At Dealership Delivery Commence Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 13, 2021, 14:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X