Just In
- 10 hrs ago
2021 Skoda Kodiaq Officially Unveiled: नई स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, जल्द आएगी भारत
- 10 hrs ago
Ducati Streetfighter V4 Pre-Bookings: डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 की प्री-बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लाॅन्च
- 11 hrs ago
5 Warning Signs Of Engine Failure: इंजन के इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज, पड़ सकता है भारी
- 11 hrs ago
TVS Apache RTR 200 4V Price Hike: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी अब हो गई महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत
Don't Miss!
- News
दिल्ली-मुंबई के बाद अब छोटे शहरों में तांडव मचाने निकाला कोरोना, यूपी, बिहार और झारखंड है डेंजरस जोन
- Education
Ambedkar Jayanti 2021 Significance History Quotes Status: अम्बेडकर जयंती का महत्व इतिहास सिद्धांत अनमोल विचार
- Sports
IPL 2021 : अभिषेक बच्चन ने चुने मुंबई इंडियंस से अपने 'फेवरेट' खिलाड़ी
- Lifestyle
स्कैम 1992 फेम प्रतीक गांधी की पत्नी भामिनी गांधी की स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
- Finance
TVS : चेक करें स्कूटरों और बाइकों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट, जानिए सबसे सस्ती कौन सी
- Movies
'पठान' का क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव, शाहरुख खान हुए क्वारंटाइन? क्या है पूरी सच्चाई- जानिए
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
Kawasaki ZH2 Bikes Launched: कावासाकी ने जेडएच2 और जेडएच2 एसई को किया लाॅन्च, जानें फीचर्स
जापानी बाइक निर्माता कावासाकी ने हाल ही में अपनी नेकेड सुपरबाइक जेडएच2 और जेडएच2 एसई को भारत में पेश किया था। अब कंपनी ने इन दोनों मॉडलों को भारत में लॉन्च कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कावासाकी जेडएच2 और जेडएच2 एसई को क्रमशः 21.90 लाख रुपये और 25.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

इन दोनों बाइक्स को कावासाकी के सुगोमी डिजाइन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। बाइक के कुछ मुख्य हाईलाइट की बात करें तो इसमें, फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी इंडिकेटर के साथ 4.3 इंच का ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कंपनी इस बाइक के साथ राइडोलाॅजी कनेक्टिविटी फीचर देती है जिसकी मदद से कई फीचर्स को नियंत्रित किया जा सकता है।

इस बाइक में 998 सीसी का इनलाइन 4-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 197.2 बीएचपी पॉवर प्रदान करता है। बाइक से साथ 6-स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है साथ ही स्लिपर क्लच के साथ असिस्ट फीचर भी मिलता है।
MOST READ: केटीएम और हस्कवरना ने बाइक की कीमतों में फिर से की वृद्धि, जानें कितनी

बाइक को नेकेड रोडस्टर अवतार दिया है, बाइक में शोवा का फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, हायर वैरिएंट, जेडएच2 एसई में इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टिबल सस्पेंशन भी दिए गए हैं। दोनों बाइक के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इनमे, ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल चैनल एबीएस, लॉन्च कंट्रोल, तीन पॉवर मोड, तीन राइडिंग मोड और क्रूज कण्ट्रोल सिस्टम दिया गया है।

बता दें कि कावासाकी भारत में अपनी 175 सीसी बाइक डब्ल्यू175 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह कावासाकी की रेट्रो लुकिंग बाइक है जो भारत में जावा, रॉयल एनफील्ड, और बेनेली की बाइक को टक्कर देगी।
MOST READ: होंडा मोटरसाइकिल ने दिसंबर में बेचे 2,42,046 वाहन, 5% की बढ़त

कावासाकी हाइब्रिड बाइक तकनीक पर भी काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक एड के जरिये इसका खुलासा किया था। कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने वाली है। दुनिया भर के कई देश अपने यहां इलेक्ट्रिक वाहन नीति बना चुके है जिसमे ईंधन से चलने वाले वाहनों को कोई जगह नहीं है। इसलिए भविष्य की जरूरतों को देखते हुए दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारना जरूरी है।

दरअसल, हाइब्रिड इंजन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित होगा। बाइक सड़क की स्थिति के अनुसार अपनी परफॉरमेंस में बदलाव करने में सक्षम होगी। उदाहरण के तौर पर अगर बाइक हाईवे पर चल रही है तो यह अधिक पॉवर के लिए पेट्रोल इंजन पर चलेगी। वहीं अगर बाइक शहर के ट्रैफिक में में हो तो यह इलेक्ट्रिक इंजन पर चलेगी।

अगर बाइक पहाड़ी इलाकों पर होगी तो इसमें पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक का भी इस्तेमाल होगा। सड़क के अनुसार बाइक को किस पॉवर पर चलाना है यह बाइक का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तय करेगा। इस बाइक को बनाने पर कंपनी ने तर्क दिया है कि यह शहर में फ्यूल पर और शहर के बहार इलेक्ट्रिक इंजन पर चलेगी। इस तकनीक से फ्यूल की बचत होगी साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

बता दें कि कावासाकी ने कुछ हफ्ते पहले ही बीएस6 निंजा 300 का खुलासा किया है और अब यह बाइक जल्द ही लॉन्च की जाएगी। कावासाकी निंजा 300 कंपनी की सबसे पॉपुलर और किफायती स्पोर्ट्स बाइक में एक है।

भारत में कावासाकी निंजा 300 को ही नहीं, बल्की डब्ल्यू 175 को भी किफायती बाइक के तौर पर उतारने वाली है। कंपनी ने इस 175 सीसी बाइक का खुलासा इसी अक्टूबर 2020 में किया था। यह बाइक एशिया केंद्रित है जिसका निर्माण स्थानीय बाजार में ही किया जाएगा। भारत में यह कंपनी की सबसे किफायती बाइक होने वाली है।