Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

कावासाकी इंडिया ने Z900 को एक नए रंग विकल्प में लॉन्च करने की घोषणा की है। कावासाकी Z900 अब नए 'कैंडी लाइन ग्रीन टाइप3' रंग में भी उपलब्ध होगी। नए पेंट विकल्प को पहले से मौजूद मैटेलिक स्पार्क ब्लैक कलर के साथ बेचा जाएगा। नए रंग विकल्प के अलावा, कंपनी ने Z900 की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। नई कीमत 1 जनवरी, 2022 से लागू होगी। नई Z900 मोटरसाइकिल की कीमतें 8.50 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होंगी जो मौजूदा कीमतों से सिर्फ 8,000 रुपये अधिक है।

Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

नए रंग और बढ़ी हुई कीमतों के अलावा, मोटरसाइकिल में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक को समान फीचर्स और इंजन के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें 4.3 इंच का टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प मिलता है। मोटरसाइकिल में 17-लीटर फ्यूल टैंक है, और इसका कर्ब वेट 212kg है।

Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

मॉडल की कुछ प्रमुख विशेषताओं में इसका ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, दो पावर मोड (लो और फुल), तीन राइडिंग मोड (स्पोर्ट, रेन और रोड), और डुअल-चैनल ABS शामिल हैं।

Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

कावासाकी Z900 में 948cc का इनलाइन चार-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो कि 123.6 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 98.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

नए Z900 के अलावा, कावासाकी ने भी सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 1 जनवरी 2022 से कावासाकी के सभी डीलरशिप पर बाइक्स नई कीमत पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने बताया है कि 31 दिसंबर तक बाइक की बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए बाइक मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत पर ही उपलब्ध होगी।

Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

बता दें कि इस साल भारत में कावासाकी ने आक्रामक तरीके से बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इस साल भारत में स्पोर्ट्स बाइक के साथ रेट्रो और टूरिंग बाइक को भी उतारा। इस साल भारत में लॉन्च होने वाली कावासाकी की कुछ प्रमुख बाइक्स में Kawasaki ZH2, 2021 Versys 1000, Ninja 300 BS-6, Ninja ZX-10R, Ninja H2R, Ninja 650, 2022 Kawasaki Z650, 2022 Kawasaki Vulcan S, KX250, KX450, 2022 Kawasaki Versys 1000, Z650RS, 2022 Kawasaki Ninja 1000SX, 2022 Kawasaki Ninja ZX-10R, Kawasaki KLX450R जैसी बाइक्स शामिल हैं।

Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

भारत में लॉन्च होने वाली कावासाकी की सबसे लेटेस्ट बाइक में Kawasaki KLX450R डर्ट बाइक शामिल है जिसे 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक भारत में सीबीयू (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में आयात की जा रही है। इस बाइक को ऑफ-रोडिंग रेस और खराब सतह पर चलाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

नई कावासाकी KLX450R में 449cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह पावरट्रेन अब बेहतर लो-एंड टॉर्क देता है और यह अपने पुराने मॉडल के समान 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक को हल्के वजन के पेरिमीटर फ्रेम पर डिजाइन किया गया है जो बेहतर स्टेबिलिटी भी प्रदान करता है।

Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

कावासाकी ने हाल ही में 2022 के अंत से पहले बाजार में तीन नई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड बाइक लॉन्च करने की अपनी योजना की घोषणा की है। इस साल अक्टूबर में भी कावासाकी ऐसी ही एक योजना का खुलासा किया था। मोटरसाइकिल निर्माता ने दावा किया कि वह 2035 तक अपने अधिकांश मॉडलों को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड में बदलने की योजना बना रही है।

Kawasaki Z900 नए रंग में हुई लाॅन्च, नए साल से हो जाएगी महंगी

कंपनी 2035 से पेट्रोल पर चलने वाले दोपहिया वाहनों का निर्माण बंद करेगी। इस समय सीमा के बाद कंपनी केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी। कावासाकी ने बताया है कि कंपनी शुरूआत में जापान और यूरोप के बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स को उतारेगी जिसके बाद दुनिया के अन्य बाजारों में इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki z900 new colour launched price hike details
Story first published: Saturday, December 25, 2021, 15:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X