Kawasaki W175 को इस फेस्टिवल सीजन में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki India भारतीय बाजार में रेट्रो बाइक्स की मांग को देखते हुए एक नई रट्रो-मॉडर्न बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मौजूदा समय में इस सेगमेंट में Royal Enfield का दबदबा है, लेकिन अब कई बाइक निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने-अपने उत्पाद उतार रही है।

Kawasaki W175 को इस फेस्टिवल सीजन में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki India भारतीय बाजार में रेट्रो बाइक्स की मांग को देखते हुए एक नई रट्रो-मॉडर्न बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मौजूदा समय में इस सेगमेंट में Royal Enfield का दबदबा है, लेकिन अब कई बाइक निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने-अपने उत्पाद उतार रही है।

Kawasaki W175 को इस फेस्टिवल सीजन में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

Kawasaki India भी पिछले कुछ समय से भारतीय सड़कों पर अपनी एंट्री-लेवल Kawasaki W175 को टेस्ट कर रही है और कुछ सप्ताह पहले ही इस बाइक टेस्टर करते हुए देखा गया था। अब नई Kawasaki W175 की लॉन्च को लेकर कुछ ताजा जानकारी सामने आ रही है।

Kawasaki W175 को इस फेस्टिवल सीजन में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Kawasaki W175 को इस साल के अंत में बाजार में उतारा जाएगा और इसकी डिलीवरी इस फेस्टिव सीजन में शुरू होगी। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चूंकि यह कंपनी की एंट्री लेवल रेट्रो-मॉडर्न बाइक होने वाली है, इसलिए इसे छोटे इंजन के साथ उतारा जाएगा।

Kawasaki W175 को इस फेस्टिवल सीजन में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

इंजन की बात करें तो Kawasaki W175 में 177 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो कि 7,500 आरपीएम पर 12.7 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Kawasaki W175 को इस फेस्टिवल सीजन में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

आपको बता दें कि Kawasaki W175 को मौजूदा समय में इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसी एशियाई बाजारों में बेचा जा रहा है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें एक राउंड हैलोजन हेडलैम्प, राउंड रियर-व्यू मिरर, फोक्स गैटर और वायर-स्पोक व्हील लगाए गए हैं।

Kawasaki W175 को इस फेस्टिवल सीजन में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

इस बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोक्स और पीछे ट्विन-साइडेड स्प्रिंग्स सस्पेंशन लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम सेटअप दिया गया है। इसकी डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस दिया जा सकता है।

Kawasaki W175 को इस फेस्टिवल सीजन में किया जा सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकती है कीमत

भारतीय बाजार में फीचर्स के साथ-साथ कीमत भी बहुत मायने रखती है और Kawasaki W175 की कीमत ही भारत में इसका भविष्य तय करेगी। माना जा रहा है कि Kawasaki India अपनी इस बाइक को लगभग 1.70 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतार सकती है। देखना यह होगा कि ग्राहक इस कीमत पर इस बाइक के साथ जाएंगे या नहीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki w175 retro modern motorcycle launch timeline revealed details
Story first published: Thursday, August 26, 2021, 16:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X