Kawasaki W175 New Color Option: कावासाकी डब्ल्यू175 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द आएगी भारत

भारतीय बाइक बाजार में इन दिनों रेट्रो-क्लासिक बाइक्स की बारिश हो रही है। जहां एक ओर रॉयल एनफील्ड और जावा मोटरसाइकिल ने अपनी अपनी अपडेटेड बाइक्स को पेश किया है, वहीं होंडा मोटरसाइकिल की होंडा हाइनेस सीबी350 भी बाजार में मौजूद है।

Kawasaki W175 New Color Option: कावासाकी डब्ल्यू175 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द आएगी भारत

इसके अलावा भी कई बाइक निर्माता कंपनियों की रेट्रो-मॉडर्न बाइक्स बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उन्हीं में से एक कावासाकी मोटरसाइकिल का भी नाम है, जिसने अपनी कोलप्रिय कावासाकी डब्ल्यू175 मॉडर्न क्लासिक रोडस्टर बाइक को पेश किया है, हालांकि इसे भारत में पेश नहीं किया गया है।

Kawasaki W175 New Color Option: कावासाकी डब्ल्यू175 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द आएगी भारत

2021 कावासाकी डब्ल्यू175 बाइक को कंपनी ने एक नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसका नाम मेटालिक ओशियन ब्लू रखा गया है। इस नए कलर ऑप्शन में बाइक के फ्यूल टैंक और मडगार्ड को गहरे नीले कलर शेड में रखा गया है।

Kawasaki W175 New Color Option: कावासाकी डब्ल्यू175 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द आएगी भारत

वहीं कि बाइक के साइड पैनल में ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। टैंक और साइड पैनल पर येलो कलर की हाइलाइटिंग दी गई है, जो इसके लुक को और भी बेहतर बनाती है। इसके अलावा इस बाइक के कई हिस्सों पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।

Kawasaki W175 New Color Option: कावासाकी डब्ल्यू175 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द आएगी भारत

इनमें बाइक की बैजिंग और इंजन कूलिंग फिन जैसे हिस्से शामिल हैं। फिलहाल तो यह बाइक भारतीय बाजार में मौजूद नहीं है, लेकिन इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और माना जा रहा है कि इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा।

Kawasaki W175 New Color Option: कावासाकी डब्ल्यू175 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द आएगी भारत

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को साल 2021 के मध्य तक भारतीय बाजार में उतारी जा सकती है। कीमत की बात करें तो इसे लगभग 1.75 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

Kawasaki W175 New Color Option: कावासाकी डब्ल्यू175 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द आएगी भारत

आपको बता दें कि डब्ल्यू175 को मौजूदा समय में इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसी एशियाई बाजारों में बेचा जा रहा है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें एक राउंड हैलोजन हेडलैम्प, राउंड रियर-व्यू मिरर, फोक्स गैटर और वायर-स्पोक व्हील लगाए गए हैं।

Kawasaki W175 New Color Option: कावासाकी डब्ल्यू175 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द आएगी भारत

इस बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोक्स और पीछे ट्विन-साइडेड स्प्रिंग्स सस्पेंशन लगाया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम सेटअप दिया गया है। इसकी डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस दिया जा सकता है।

Kawasaki W175 New Color Option: कावासाकी डब्ल्यू175 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द आएगी भारत

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 177 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो कि 7,500 आरपीएम पर 12.7 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki W175 Gets New Color Option India Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 18, 2021, 11:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X