Kawasaki चार साल में लाॅन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक बाइक, 2035 से बनाएगी केवल इलेक्ट्रिक बाइक

वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए दुनिया भर की कई वाहन कंपनियां अब इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में ध्यान दे रही है। वहीं कई कंपनियों ने तो भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक और स्वच्छ ऊर्जा पर चलने वाले वाहनों के निर्माण की घोषणा कर दी है। अब इस सूची में जापान की प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कावासाकी भी शामिल हो गई है।

Kawasaki चार साल में लाॅन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक बाइक, 2035 से बनाएगी केवल इलेक्ट्रिक बाइक

हाल ही में कावासाकी मोटरसाइकिल ने घोषणा की है कि कंपनी 2035 से पेट्रोल पर चलने वाले दोपहिया वाहनों का निर्माण बंद करेगी। इस समय सीमा के बाद कंपनी केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी। कावासाकी ने बताया है कि कंपनी शुरूआत में जापान और यूरोप के बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स को उतारेगी जिसके बाद दुनिया के अन्य बाजारों में इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा।

Kawasaki चार साल में लाॅन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक बाइक, 2035 से बनाएगी केवल इलेक्ट्रिक बाइक

कावासाकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पर काम शुरू कर चुकी है। कंपनी ने 2019 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल को EICMA मिलान मोटरसाइकिल शो में पेश किया था, जिसके बाद कावासाकी के कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स का पेटेंट का भी खुलासा हुआ है।

Kawasaki चार साल में लाॅन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक बाइक, 2035 से बनाएगी केवल इलेक्ट्रिक बाइक

जानकारी के अनुसार, कंपनी Ninja 400 के इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है। इस बाइक में 27 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। यही नहीं, कावासाकी का दावा है कि कंपनी अगले 4 साल में बाजार में 10 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी। इसके लिए कंपनी अपनी रिसर्च टीम के साथ जोर-शोर से तैयारी कर रही है। कावासाकी के अनुसार, 2035 से जापान, यूरोप, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

Kawasaki चार साल में लाॅन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक बाइक, 2035 से बनाएगी केवल इलेक्ट्रिक बाइक

बता दें कि भारत में कावासाकी क्लासिक रेट्रो बाइक लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। भारत में रेट्रो बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का कब्जा है। हालांकि, इस सेगमेंट में कावासाकी का मुकाबला रॉयल एनफील्ड के अलावा जावा, अप्रीलिया और होंडा जैसी दिग्गज कंपनियों से भी होगा।

Kawasaki चार साल में लाॅन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक बाइक, 2035 से बनाएगी केवल इलेक्ट्रिक बाइक

फिलहाल, कावासाकी इस सेगमेंट में इन कंपनियों से सीधी प्रतिस्पर्धा न करते हुए एक एंट्री लेवल रेट्रो बाइक उतारने की योजना बना रही है, जो इस सेगमेंट में एक किफायती विकल्प हो सकती है। जानकारी के अनुसार, कंपनी की पहली रेट्रो बाइक Kawasaki W175 होगी जिसमें 175सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Kawasaki चार साल में लाॅन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक बाइक, 2035 से बनाएगी केवल इलेक्ट्रिक बाइक

रिपोर्ट्स की मानें तो, भारत में यह बाइक इस साल के अंत में लॉन्च की जाएगी जबकि डिलीवरी अगले साल से शुरू हो सकती है। फिलहाल, कंपनी ने इसकी लॉन्च को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Kawasaki चार साल में लाॅन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक बाइक, 2035 से बनाएगी केवल इलेक्ट्रिक बाइक

इंजन की बात करें तो Kawasaki W175 में 177 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो कि 7,500 आरपीएम पर 12.7 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki to produce only electric motorcycles by 2035 details
Story first published: Friday, October 15, 2021, 15:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X