Kawasaki To Launch Two New Bikes: कावासाकी भारत में लॉन्च करने वाली है दो नई बाइक्स, टीजर जारी

काफी समय से बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी के कुछ उत्पादों के बारे चर्चा की जा रही थी, जो कि भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। अब कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में अपने दो नए उत्पादों को भारतीय बाजार में उतारने वाली है।

Kawasaki To Launch Two New Bikes: कावासाकी भारत में लॉन्च करने वाली है दो नई बाइक्स, टीजर जारी

इस बात की पुष्टि करते हुए कावासाकी इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर इमेज जारी की है। कंपनी द्वारा जारी की गई टीजर इमेज के अनुसार यह दोनों ही उत्पाद मोटरसाइकिल होने वाले हैं। हालांकि इन बाइक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

Kawasaki To Launch Two New Bikes: कावासाकी भारत में लॉन्च करने वाली है दो नई बाइक्स, टीजर जारी

लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो इन दो मोटरसाइकिलों में से एक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल, कावासाकी निंजा 300 हो सकती है। जानकारी के अनुसार अपडेटेड मॉडल अपने पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ा महंगी हो सकती है।

Kawasaki To Launch Two New Bikes: कावासाकी भारत में लॉन्च करने वाली है दो नई बाइक्स, टीजर जारी

आपको बता दें कि कावासाकी निंजा 300 का बीएस 4 मॉडल 2.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर बेचा जा रहा था। नई कावासाकी निंजा 300 में किए जाने वाले बदलावों की बात करें तो सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया जाएगा।

Kawasaki To Launch Two New Bikes: कावासाकी भारत में लॉन्च करने वाली है दो नई बाइक्स, टीजर जारी

वहीं दूसरी ओर स्टाइल और फीचर्स की बात करें तो उनमें कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है। बीएस6 कावासाकी निंजा 300 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन-पॉड हेडलाइट सेटअप दोबारा इस्तेमाल हो सकता है।

Kawasaki To Launch Two New Bikes: कावासाकी भारत में लॉन्च करने वाली है दो नई बाइक्स, टीजर जारी

इसके अलावा इस बाइक में इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्प्लिट-स्टाइल सीट्स भी दी जा सकती हैं। इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसके विस्थापन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Kawasaki To Launch Two New Bikes: कावासाकी भारत में लॉन्च करने वाली है दो नई बाइक्स, टीजर जारी

जानकारी के अनुसार नई कावासाकी निंजा 300 में बीएस6 मानकों पर आधारित 296 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इसके पॉवर और टॉर्क आउटपुट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Kawasaki To Launch Two New Bikes: कावासाकी भारत में लॉन्च करने वाली है दो नई बाइक्स, टीजर जारी

कावासाकी निंजा 300 के बीएस4 मॉडल का इंजन 38.4 बीएचपी का पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं दूसरी ओर कावासाकी के दूसरे उत्पाद की बात करें तो उसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कंपनी इन दोनों को ही आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च कर सकती हैं।

Kawasaki To Launch Two New Bikes: कावासाकी भारत में लॉन्च करने वाली है दो नई बाइक्स, टीजर जारी

हाल ही में कावासाकी ने अपनी कोलप्रिय रेट्रो-क्लासिक बाइक कावासाकी डब्ल्यू175 रोडस्टर को पेश एक नए मेटालिक ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा है। माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को भी आने वाले दिनों में भारत ला सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki India Set To Launch Two New Products Very Soon Teaser Released Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, February 22, 2021, 12:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X