कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, 1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें

बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद सभी उत्पादों की कीमत को संशोधित किया है। ये संशोधित कीमतें आने वाली 1 अगस्त 2021 से लागू हो जाएंगीं। जहां कावासाकी की कुछ बाइक्स को उनकी पूरानी कीमतों पर ही बेचा जाएगा, वहीं कई बाइक्स की कीमतों में कंपनी ने इजाफा कर दिया है।

कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, 1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें

कावासाकी ने जिन बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया है, उनमें कुल 9 बाइक्स शामिल हैं। जहां कीमत में सबसे कम बढ़ोत्तरी 6,000 रुपये की हुई है, वहीं कंपनी ने अधिकतम बढ़ोत्तरी 15,000 रुपये की कीमत है। कावासाकी जेड650 और वैल्कन एस की कीमतों में सबसे कम 6,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।

कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, 1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें

वहीं दूसरी ओर कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर की कीमत में सबसे ज्यादा 15,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। जहां कावासाकी जेड650 को पहले 6.18 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं 1 अगस्त से इसे 6.24 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा।

कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, 1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें

वहीं कावासाकी वैल्कन एस की बात करें तो इस बाइक को जहां अभी 6.04 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं 1 अगस्त से इस बाइक की कीमत 6.10 लाख रुपये हो जाएगी। इसके अलावा कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर को अभी 14.99 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।

कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, 1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें

वहीं 1 अगस्त 2021 से इस बाइक को 15.14 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा। कावासाकी निंजा 650 की बात करें तो इसकी कीमत में कंपनी ने 7,000 रुपये बढ़ाए हैं और आगे इस बाइक को 6.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाएगा।

कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, 1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें
Kawasaki Current Price New Price Price Hike
Ninja 650 ₹6,54,000 ₹6,61,000 ₹7,000
Ninja 1000SX ₹11,29,000 ₹11,40,000 ₹11,000
Ninja ZX-10R ₹14,99,000 ₹15,14,000 ₹15,000
Z650 ₹6,18,000 ₹6,24,000 ₹6,000
Z900 ₹8,34,000 ₹8,42,000 ₹8,000
Versys 650 ₹7,08,000 ₹7,15,000 ₹7,000
Versys 1000 ₹11,44,000 ₹11,55,000 ₹11,000
Vulcan S ₹6,04,000 ₹6,10,000 ₹6,000
W800 ₹7,19,000 ₹7,26,000 ₹7,000
कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, 1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें

वहीं कावासाकी निंजा 1000एसएक्स की कीमत में कंपनी ने 11,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। जहां अब तक इस बाइक को 11.29 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है, वहीं 1 अगस्त से इस बाइक को 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाएगा।

कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, 1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें

कावासाकी जेड900 की कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है और आगे से इसे 8.42 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा। वर्सेस रेंज की बात करें तो कंपनी ने जहां वर्सेस 650 की कीमत में 7,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, वहीं वर्सेस 1000 की कीमत में 11,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।

कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में किया इजाफा, 1 अगस्त से लागू होंगी नई कीमतें

कावासाकी वर्सेस 650 को जहां 7.15 लाख रुपये में बेचा जाएगा, वहीं कावासाकी वर्सेस 1000 को 11.55 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जाएगा। आखिर में कावासाकी डब्ल्यू800 की कीमत में कंपनी ने 7,000 रुपये बढ़ाए हैं और अब इस बाइक की कीमत 7.26 लाख रुपये हो जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki India Hiked Price For Its Bikes Effects From 1 August Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 24, 2021, 10:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X