Kawasaki ने E-boost नाम कराया ट्रेडमार्क, हो सकती है कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन

कावासाकी ने हाल ही में ई-बूस्ट नाम को ट्रेडमार्क करा लिया है जो कि कंपनी की नई इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड वाहन रेंज या फिर नई तकनीक हो सकती है। कावासाकी इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड वाहन पर काम कर रही है और पिछले साल एंडेवर इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश किया गया था, इसके साथ ही कंपनी आगामी वाहन के लिए पेंटेंट फाइल करने में भी लगी हुई है।

कावासाकी

दुनिया भर में दोपहिया वाहन कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रख रही है और कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी में लगी हुई है। ऐसे में प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी भी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहती है जिस वजह से अब इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड वाहन पर काम कर रही है।

इलेक्ट्रिक वाहन वैसे तो अब धीरे-धीरे मुख्य धारा में आ रही है और पारंपरिक वाहन के रूप में अपने आपको मजबूत कर रही है। वहीं हाइब्रिड बाइक एक बेहतरीन कांसेप्ट है, ऐसे में इस बाइक में टोयोटा कैमरी हाइब्रिड जैसा सिस्टम भी देखनें को मिल सकता है।

कावासाकी द्वारा हाइब्रिड मोटरसाइकिल के जारी किये गये वीडियो में इसके एप्लीकेशन को दिखाया गया है, जहां पर राइडर शहर में ईवी मोड में बदल सकता है, जहां पर आपको ई-बूस्ट बटन को दबाने की जरूरत पड़ेगी, वहीं हाईवे पर आकर पेट्रोल में स्विच किया जा सकता है।

ऐसे में यह हाईवे पर बेहतरीन परफोर्मेंस प्रदान कर पायेगा। इसके पहले भी कावासाकी ने इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़े पेटेंट कराए हैं। कंपनी अब इस इलेक्ट्रिक वाहन को आने वाले सालों में ला सकती है, देखना होगा कि कंपनी इस वाहन को कब उतारती है।

Source: moto-berza

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki E-boost Name Trademarked. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 11, 2021, 10:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X