Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

कावासाकी ने 1 अप्रैल 2021 से अपनी सभी बाइक मॉडलों की कीमत में वृद्धि करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बाइक की नई कीमत की लिस्ट भी जारी की है जिसमे कुछ मॉडलों की कीमतें बढ़ाई गई हैं जबकि कुछ की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। कावासाकी ने निंजा 300, जेडएक्स 10आर, जेड एच2, जेड एच2 एसई, केएलएक्स 110 और केएलएक्स 140जी की कीमत में बदलाव नहीं किया है।

Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

वहीं कावासाकी निंजा 650, निंजा 1000एसएक्स, जेड 650, जेड 900, वर्सेस 650, वर्सेस 1000, वुलकन एस और डब्ल्यू 800 की कीमत में इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से सभी डीलरशिप पर लागू हो जाएगी। कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी का कोई कारण नहीं बताया है।

Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

बता दें कि नए वित्तीय वर्ष से वाहन कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी कर रही हैं। यह इस साल की दूसरी बढ़ोतरी होने वाली है। इसी साल जनवरी में सभी कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई थीं। कंपनियों ने कच्चे माल की बढ़ती कीमत और कोरोना महामारी के चलते बढ़ी लागत को कीमत बढ़ाने का कारण बताया है।

Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

बता दें कि कावासाकी निंजा 300 बीएस6 को भारत में 3.18 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई बीएस6 कावासाकी निंजा अपने बीएस4 मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा महंगी है। कावासाकी इंडिया ने बीएस4 मॉडल की बिक्री को दिसंबर 2019 में बंद कर दिया था।

Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

कंपनी ने नई निंजा 300 के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। इस बाइक का डिजाइन इसके पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है। हालांकि, कावासाकी ने लेटेस्ट अपडेट के तौर पर नई निंजा 300 को नए पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। इस नए पेंट स्कीम में ब्लैक और व्हाइट पेंट जॉब शामिल है।

Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

बाइक के हेडलाइट, बॉडी पैनल, ब्रेक, इलेक्ट्रिक केबल, टायर और इंजन के कुछ कम्पोनेंट को भारत में ही बनाया जा रहा है, जिसके कारण बाइक की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। बाइक में नए इंजन के साथ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

कावासाकी निंजा 300 बीएस6 की बात करें तो इसमें 296 सीसी का अपग्रेडेड पैरलल-ट्विन बीएस6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 39 बीएचपी पॉवर के साथ 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन पहले से अधिक रिफायन और हाई रेव है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

इस बाइक में ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जिससे बाइक को बेहतर संतुलन के साथ अधिक मजबूती मिली है। बाइक का कुल वजन 179 किलोग्राम है।

Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

निंजा 300 में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है जो बाइक पर लॉन्ग राइड को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बाइक में एमआरएफ के टायर, कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, आगे 290 मिमी सिंगल डिस्क और पीछे 220 मिमी डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

Kawasaki Announces Price Hike: कावासाकी की बाइक 1 अप्रैल से होगी महंगी, इन मॉडलों की कीमत बढ़ी

भारत में कावासाकी 175 सीसी की सबसे किफायती बाइक को उतारने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस 175 सीसी बाइक का खुलासा पिछले साल अक्टूबर में किया था। यह बाइक एशिया केंद्रित है जिसका निर्माण स्थानीय बाजार में ही किया जाएगा। भारत में यह कंपनी की सबसे किफायती बाइक होने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki announces price hike from April 1 releases new price list. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 25, 2021, 16:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X