Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड 18 दिसंबर से गोवा में होगी शुरू, कंपनी ने दी जानकारी

इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी Kabira Mobility भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक KM4000 को गोवा में एक बार फिर बिक्री के लिए उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने इस इसकी लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जल्द ही गोवा में इसकी टेस्ट राइड शुरू होने जा रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड 18 दिसंबर से गोवा में होगी शुरू, कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें कंपनी ने जानकारी दी है कि Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड गोवा में 18 और 19 दिसंबर, 2021 को होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग की भी कोई जानकारी नहीं दी है।

Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड 18 दिसंबर से गोवा में होगी शुरू, कंपनी ने दी जानकारी

गोवा के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड को बुक कर सकते हैं। बता दें कि Kabira Mobility ने KM4000 के साथ KM3000 को इस साल की शुरुआत फरवरी माह में बाजार में उतारा था।

Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड 18 दिसंबर से गोवा में होगी शुरू, कंपनी ने दी जानकारी

इसकी लॉन्च के बाद ही कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी थी और सिर्फ 4 दिनों में ही कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की 6,000 यूनिट्स की बुकिंग हासिल कर ली थी। Kabira Mobility ने जहां KM4000 को 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरू) की कीमत पर उतारा था।

Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड 18 दिसंबर से गोवा में होगी शुरू, कंपनी ने दी जानकारी

वहीं दूसरी ओर कंपनी ने KM3000 को 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था। बता दें कि KM4000 का वजन 147 किलोग्राम रखा गया है और कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अधिकतम 8,000W की पावर प्रदान करती है।

Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड 18 दिसंबर से गोवा में होगी शुरू, कंपनी ने दी जानकारी

Kabira Mobility के अनुसार इलेक्ट्रिक बाइक को दो मोड में चार्ज किया जा सकता है - Eco और Boost। Eco मोड में बैटरी को साढ़े छह घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है, जबकि Boost मोड में 50 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।

Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड 18 दिसंबर से गोवा में होगी शुरू, कंपनी ने दी जानकारी

खास बात यह है कि इसका बैटरी पैक पूरी तरह से फायरप्रूफ है। वहीं दूसरी ओर Kabira Mobility की KM3000 की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 6,000W की अधिकतम पावर प्रदान करती है और इसका वजन 138 किलोग्राम रखा गया है।

Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड 18 दिसंबर से गोवा में होगी शुरू, कंपनी ने दी जानकारी

Kabira Mobility का दावा है कि KM3000 और KM4000 को 'जेनरेशन Z' को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। KM3000 का डिज़ाइन एक स्पोर्ट्स बाइक से प्रेरित है। वहीं दूसरी ओर KM4000 एक नेकेड बाइक पर आधारित है।

Kabira Mobility KM4000 की टेस्ट राइड 18 दिसंबर से गोवा में होगी शुरू, कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें 120 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति को छू सकती हैं और एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की राइडिंग रेंज प्रदान करती हैं। ये कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kabira mobility km4000 electric bike test ride to start in goa details
Story first published: Tuesday, December 14, 2021, 11:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X