अब गोवा पुलिस चलाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, बेड़े में शामिल हुई कबीरा मोबिलीटी की ई-बाइक्स

स्वदेशी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कबीरा मोबिलिटी ने गोवा पुलिस को केएम3000 और केएम4000 बाइक्स की डिलीवरी की है। कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक बाइक्स गोवा पुलिस के डीजीपी मुकेश कुमार मीणा को सौंपी गई। कंपनी ने बताया है कि अगले कुछ महीनों में देश के अन्य राज्यों की पुलिस को भी जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक सौंपी जाएगी।

अब गोवा पुलिस चलाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, बेड़े में शामिल हुई कबीरा मोबिलीटी की ई-बाइक्स

कबीरा मोबिलिटी ने इस साल की शुरुआत में केएम3000 और केएम4000 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था। इन्हे क्रमशः 1.27 लाख रुपये और 1.37 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। लॉन्च के कुछ ही घंटो के भीतर दोनों बाइक्स को मिलाकर 5,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की गई थी। मांग अधिक होने के चलते कंपनी को बुकिंग बंद करना पड़ा। हालांकि, कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही दूसरे चरण की बुकिंग शुरू करेगी।

अब गोवा पुलिस चलाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, बेड़े में शामिल हुई कबीरा मोबिलीटी की ई-बाइक्स

कंपनी उत्पादन को बढ़ने के साथ डीलरशिप के विस्तार पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी अपने डीलरशिप और सर्विस सेंटर खोल रही है। कबीरा मोबिलिटी अपने इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह भारत में भी बनाती है। फिलहाल, कंपनी दो बाइक मॉडल की बिक्री कर रही है जिसमें फुल फेयर्ड बाइक केएम3000 और स्ट्रीटफाइटर केएम4000 शामिल है।

अब गोवा पुलिस चलाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, बेड़े में शामिल हुई कबीरा मोबिलीटी की ई-बाइक्स

दोनों बाइक्स की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है और फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चल सकती हैं। कबीरा केएम3000 में 6 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है जिसे 4.0 kWh की बैटरी से पॉवर मिलता है। जबकि केएम4000 में 8 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जिसे 4.4 kWh की बैटरी से पॉवर मिलता है।

अब गोवा पुलिस चलाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, बेड़े में शामिल हुई कबीरा मोबिलीटी की ई-बाइक्स

दोनों बाइक्स का डिजाइन काफी एयरोडायनामिक है। दोनों बाइक्स में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, डुअल डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जिंग, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रास्ते में अगर बाइक खराब हो जाए तो उसे ठीक करने के लिए कंपनी रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी देती है।

अब गोवा पुलिस चलाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, बेड़े में शामिल हुई कबीरा मोबिलीटी की ई-बाइक्स

कबीरा केएम3000 की बात करें तो, इसमें 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और 830 एमएम का सीट हाइट मिलता है। इस बाइक का कुल वजन 130 किलोग्राम है। वहीं, केएम4000 में 200 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। केएम4000 का कुल वजन 147 किलोग्राम है।

अब गोवा पुलिस चलाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, बेड़े में शामिल हुई कबीरा मोबिलीटी की ई-बाइक्स

कबीरा केएम3000 के सामने साधारण टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछे मोनोशॉक दिया गया है, जबकि केएम4000 में सामने यूएसडी (USD) फोर्क के साथ डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे मोमोशॉक मिलता है।

अब गोवा पुलिस चलाएगी इलेक्ट्रिक बाइक, बेड़े में शामिल हुई कबीरा मोबिलीटी की ई-बाइक्स

दोनों बाइक को चार्ज करने के लिए दो मोड - ईको और बूस्ट दिए गए हैं। ईको मोड में बाइक 6 घंटे 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज होती है जबकि बूस्ट मोड में 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में केवल 50 मिनट का समय लगता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kabira KM3000 and KM4000 e-Bikes delivered to Goa police. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 23, 2021, 10:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X