Kabira KM 4000 Spied: कबीरा केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार बढ़ती जा रही है। भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन उतार रही हैं और कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं।

Kabira KM 4000 Spied: कबीरा केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

कबीरा मोबिलिटी नाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कबीरा मोबिलिटी अपनी दो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक्स को अगले माह बाजार में उतारने वाली है।

Kabira KM 4000 Spied: कबीरा केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में केएम 3000 और केएम 4000 का नाम शामिल है। इन दोनों ही बाइक्स के लिए कंपनी ने बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। बुकिंग शुरू होने के बाद भी कंपनी इन बाइक्स की लगातार टेस्टिंग कर रही है।

Kabira KM 4000 Spied: कबीरा केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

हाल ही में इनमें से एक बाइक को गोवा में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि गोवा में ही कबीरा मोबिलिटी की फेसेलिटी भी स्थित है। तस्वीरों में देखकर माना जा रहा है कि यह बाइक केएम 4000 है, क्योंकि इसमें नेकेड डिजाइन दिया गया है।

Kabira KM 4000 Spied: कबीरा केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इसके अलावा इस बाइक में केएम 3000 के मुकाबले ज्यादा अपराइट और प्वाइंटेड टेल सेक्शन दिया गया है। हालांकि इस बाइक को व्हाइट पेंट से कवर किया गया था, जिसके चलते इस बाइक के डिजाइन एलिमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

Kabira KM 4000 Spied: कबीरा केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इसके अलावा इस बाइक में किसी भी तरह की बैजिंग को देख पाना मुश्किल है। हालांकि इस बाइक को टेस्ट करने वाले राइडर को कबीरा मोबिलिटी की एक टी-शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है और कंपनी का लोगो उसकी पीठ पर बनाया गया है।

Kabira KM 4000 Spied: कबीरा केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

लॉन्च की घोषणा के अनुसार कंपनी इन दोनों ही बाइक्स को स्लीक एयरोडायनैमिक प्रोफाइल के साथ पेश करेंगी, जो कि काफी आधुनिक है। दोनों बाइक में स्मार्ट फीचर जैसे फायरप्रूफ बैटरी, पार्क असिस्ट और बहुत कुछ दिया जाएगा।

Kabira KM 4000 Spied: कबीरा केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इसके पॉवरट्रेन की बात करें तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन जानकारी के अनुसार इन दोनों ही बाइक्स में डेल्टाईवी बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इस बाइक को 150 किमी तक की अधिकतम रेंज दे सकती है।

Kabira KM 4000 Spied: कबीरा केएम 4000 इलेक्ट्रिक बाइक टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

इसके अलावा इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा हो सकती है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसके फ्रंट व्हील में ड्यूल डिस्क ब्रेक का सेटअप दिया गया है। बता दें कि ऐसा सेटअप भारत में किसी इलेक्ट्रिक बाइक्स पर नहीं मिलता है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kabira KM 4000 Electric Bike Spotted Testing Expected Launch Next Month Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 22, 2021, 12:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X