Kabira Electric Bikes Launched: कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक किये लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, बुकिंग

कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक केएम 3000 व केएम 4000 इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है, इन्हें क्रमशः 1.26 लाख रुपये व 1.36 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स की बुकिंग शुरू हो गयी है, इन्हें पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है।

Kabira Electric Bikes Launched: कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक किये लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, बुकिंग

कंपनी का कहना है कि इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में कॉम्बी ब्रेक, बेस्ट इन क्लास रेंज, फ़ास्ट चार्जिंग सुविधा दिया गया है और अन्य आईसी इंजन वाली बाइक्स जैसी ही है। इन बाइक्स के लिए रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा दी जायेगी। इनमें फायरप्रूफ बैटरी पैक, पार्क असिस्ट व अन्य स्मार्ट फीचर्स दिए गये हैं।

Kabira Electric Bikes Launched: कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक किये लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, बुकिंग

जहां केएम 3000 एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है वहीं केएम 4000 एक ई-स्ट्रीट बाइक है। केएम 3000 में 6 kW डेल्टाईवी बीएलडीसी मोटर व केएम 4000 में 8 kW डेल्टाईवी बीएलडीसी मोटर लगाया गया है, इनमें 4 kWh व 4.4 kWh के बैटरी पैक लगाये गये हैं।

Kabira Electric Bikes Launched: कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक किये लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, बुकिंग

कबीरा मोबिलिटी का दावा है कि यह बाइक्स ईको मोड में 120 किमी व 150 किमी का रेंज प्रदान करती है। स्पोर्ट्स मोड में यह बाइक्स क्रमशः 100 किमी/घंटा तथा 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर लेती है, इनके रेंज में 60 किमी व 90 किमी की कमी आती है।

Kabira Electric Bikes Launched: कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक किये लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, बुकिंग

कबीरा मोबिलिटी 2018 से इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण कर रही है और कंपनी इस साल अपने ग्राहकों के लिए कई नए मॉडल लाने जा रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहती है, इसके लिए कंपनी ई-कॉमर्स व डीलरशिप मॉडल पर निर्भर है।

Kabira Electric Bikes Launched: कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक किये लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, बुकिंग

कबीरा मोबिलिटी आने वाले समय में देश भर में अपने डीलरशिप को फैलाना चाहती है और भविष्य में ग्लोबल स्तर पर भी आगे बढ़ना चाहती है। कंपनी का हेडक्वाटर गोवा में स्थित है और कंपनी गोवा व धारवाड़, कर्नाटक में वाहनों का उत्पादन करती है।

Kabira Electric Bikes Launched: कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक किये लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, बुकिंग

कंपनी वर्तमान में प्रैक्टिकल, सस्ती व सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की ओर ध्यान दे रही है, कंपनी की आरएंडडी टीम ने नए प्रोडक्ट के लिए 2 साल रिसर्च भी किया है। अब देखना होगा कि कंपनी की नई बाइक्स को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Kabira Electric Bikes Launched: कबीरा मोबिलिटी ने दो इलेक्ट्रिक बाइक किये लॉन्च, जानें कीमत, रेंज, बुकिंग

इसी तरह से कुछ समय पहले ही रिवोल्ट मोटर्स ने इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में प्रवेश किया है और कंपनी को देश के कई शहरों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, ऐसे में देखना होगा कि कबीरा मोबिलिटी का भविष्य कैसा रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kabira Electric Bikes Launched In India: Price, Features, Range. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X