Jawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च

जावा मोटरसाइकिल जल्द ही नई स्क्रैंबलर बाइक को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में जावा की स्क्रैंबलर बाइक को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जावा की यह बाइक होंडा सीबी350 आरएस और रॉयल एनफील्ड हंटर के मुकाबले में उतारी जाएगी। बताया जाता है कि इस बाइक का इंजन येजदी रोड किंग के जैसा दिखता है।

Jawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्चJawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च

इस बाइक का विकास अभी प्रारंभिक स्तर पर है। बाइक को पूरी तरह से ढाका गया था जिसके वजह से इसके डिजाइन की जानकारी सामने नहीं आई है। इस बाइक में डुअल साइलेंसर दिया गया है, साथ ही बाइक के इंजन के आगे लगाए गए आयल कूलिंग सिस्टम को भी देखा जा सकता है।

Jawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्चJawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च

बाइक में पीछे चौड़ा टायर लगाया गया है। स्क्रैंबलर बाइक के जैसे ही इस बाइक में छोटी सीट, पीछे से उठा हुआ मडगार्ड, नेकेड बॉडी पैनल और स्ट्रैट राइडिंग पोजीशन दिया गया है। इस बाइक में आगे और पीछे टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है।

बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। कंपनी इस बाइक को डुअल चैनल एबीएस के साथ पेश कर सकती है। इस बाइक में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए जा सकते हैं।

Jawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्चJawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि भारत में जावा मोटरसाइकिल का निर्माण क्लासिक लीजेंड कंपनी करती है। क्लासिक लीजेंड 2016 से भारत में जावा की बाइक्स बना रही है। भारत में क्लासिक लीजेंड का स्वामित्व महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास है।

Jawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्चJawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च

मौजूदा समय में जावा मोटरसाइकिल भारत में तीन बाइक- जावा क्लासिक, जावा 42 और पेराक को बेच रही है। कंपनी ने 2021 में कुछ नए मॉडलों को लॉन्च कर सकती है। जावा स्क्रैंबलर इस साल कंपनी की नई बाइक हो सकती है। बताया जाता है कि इस बाइक को जून-जुलाई तक लॉन्च किया जाएगा।

Jawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्चJawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च

हाल ही में कंपनी ने जावा स्टैंडर्ड और जावा 42 को अपडेट के साथ लॉन्च किया है। इन बाइक्स में अब कंपनी ने अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर दिया है। इसके अलावा बाइक के हैंडल पर हैंडलबार एन्ड रियरव्यू मिरर भी दिया गया है।

Jawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्चJawa Scrambler Spied Testing: जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि जावा स्क्रैंबलर में 350 सीसी का आयल कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 30 बीएचपी पॉवर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करेगा। बाइक के बारे में अधिक जानकारियों का खुलासा आने वाले कुछ हफ्तों में किया जा सकता है।

Image Courtesy: Asian Petrolhead

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa scrambler spied testing launch soon details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 24, 2021, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X