Jawa Perak Matte Green Colour: जावा पेराक को डीलर ने दिया कस्टम मैट ग्रीन रंग, दिख रही इतनी आकर्षक

जावा पेराक कंपनी की एक बॉबर स्टाइल वाली क्रूजर मॉडल है, अब इस स्टाइलिश बाइक को एक डीलर ने एक नया कस्टम रंग विकल्प दिया है। इस कस्टमाइजेशन को 9999 रुपये में मैट ग्रीन रंग विकल्प दिया गया है, इसके फ्यूल टैंक पर पेराक लोगो दिया गया है। इसके अलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Jawa Perak Matte Green Colour: जावा पेराक को डीलर ने दिया कस्टम मैट ग्रीन रंग, डिक रही इतनी आकर्षक

जावा पेराक कंपनी की भारतीय बाजार में तीसरी मॉडल है और अपना एक ग्राहक वर्ग बना चुकी है। यह बाइक सिंगल सीट के साथ आती है और अपनी तरह की चुनिंदा बाइक में से एक है जो कि स्टॉक अवतार में ब्लैक रंग में बेचीं जाती है लेकिन डीलर ने इसे एक नया अवतार दिया है।

Jawa Perak Matte Green Colour: जावा पेराक को डीलर ने दिया कस्टम मैट ग्रीन रंग, डिक रही इतनी आकर्षक

गुजरात के सूरत के एक आफ्टरमार्केट वर्कशॉप अगोजी कस्टम ने जावा पेराक को कस्टम पेंट दिया है। इसे डीलरशिप के लिए सिर्फ 9999 रुपये में किया गया है। इसमें पाइन ग्रीन पेंट मुख्य रंग के रूप में दिया गया है और फ्यूल टैंक के ऊपर में वाइट स्ट्रिप दिया गया है।

Jawa Perak Matte Green Colour: जावा पेराक को डीलर ने दिया कस्टम मैट ग्रीन रंग, डिक रही इतनी आकर्षक

यह सफ़ेद रंग ग्रीन पेंट के साथ मिलकर इस बाइक को फ्रेश लुक देता है। इसके अलावा और कोई बदलाव नहीं किये गये हैं, लेकिन इस कस्टम पेंट जॉब की वजह से पेराक का लुक बेहतर हो गया है और पहले से आकर्षक लग रही है। इसके अन्य उपकरण को ब्लैकड आउट थीम पर रखा गया है।

Jawa Perak Matte Green Colour: जावा पेराक को डीलर ने दिया कस्टम मैट ग्रीन रंग, डिक रही इतनी आकर्षक

इसके फ्यूल टैंक, साइड पैनल व फेंडर पर गोल्ड पिन स्ट्रिपिंग दी गयी है। इसके अलावा इस बाइक की सिंगल पीस सीट को टैन ब्राउन लेदर रैप दिया गया है। हेडलैंप के आस पास बैक बेजल, ब्लैकड आउट हैंडलबार व बार एंड मिरर्स दिए गये हैं।

Jawa Perak Matte Green Colour: जावा पेराक को डीलर ने दिया कस्टम मैट ग्रीन रंग, डिक रही इतनी आकर्षक

इसमें बीएस-6 अनुसरित 334 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 30 बीएचपी का पॉवर व 31 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी ने जावा पेराक में डुअल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, लेदर सीट जैसी भी सुविधाएं दी है।

Jawa Perak Matte Green Colour: जावा पेराक को डीलर ने दिया कस्टम मैट ग्रीन रंग, डिक रही इतनी आकर्षक

जावा पेराक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क जबकि पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। जावा पेराक की बुकिंग सिर्फ 10,000 रुपये के अग्रिम राशि के साथ बुक कराई जा सकती है। पेराक को जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके साथ ही 6666 रुपये के ईएमआई में भी उपलब्ध कराया गया है।

Jawa Perak Matte Green Colour: जावा पेराक को डीलर ने दिया कस्टम मैट ग्रीन रंग, डिक रही इतनी आकर्षक

जावा पेराक भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बेनेली इम्पीरियल 400 को चुनौती देती है। कंपनी ने जनवरी के अंत में परक सहित अपने मॉडल्स की कीमत में वृद्धि की थी, तीनों बाइक्स की कीमत में 2,987 रुपये का इजाफा किया है।

Image Courtesy: Jawa Surat - Seema Bikes

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Perak Matte Green Colour Customization By Dealer. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 26, 2021, 18:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X