Jawa Bikes Price Hiked: जावा मोटरसाइकिलों की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी

रेट्रो-क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद तीनों बाइक्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी तीनों बाइक्स की कीमत में 2,987 रुपये का इजाफा किया है।

Jawa Bikes Price Hiked: जावा मोटरसाइकिलों की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी

जावा स्टैंडर्ड की बात करें तो कंपनी इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन और सिंगल-चैनल व डबल-चैनल एबीएस में बेच रही है। जहां जावा ब्लैक सिंगल-चैनल एबीएस कीमत अब 1,76,151 रुपये और डुअल-चैनल एबीएस की कीमत 1,85,093 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।

Jawa Bikes Price Hiked: जावा मोटरसाइकिलों की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी

वहीं इसके ग्रे कलर ऑप्शन सिंगल-चैनल एबीएस की कीमत 1,76,151 रुपये और डुअल-चैनल एबीएस की कीमत 1,85,093 रुपये हो गई है। वहीं मरून कलर ऑप्शन के सिंगल-चैनल एबीएस की कीमत 1,77,215 रुपये और डुअल-चैनल एबीएस की कीमत 1,86,157 रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है।

Jawa Bikes Price Hiked: जावा मोटरसाइकिलों की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी

वहीं जावा 42 की बात करें तो कंपनी इस बाइक को 1,60,300 रुपये से 1,69,242 रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेच रही थी, वहीं अब इस बाइक की कीमत बढ़कर 1,63,287 रुपये से 1,72,229 रुपये, एक्स-शोरूम के बीच हो गई है।

Jawa Bikes Price Hiked: जावा मोटरसाइकिलों की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी

कंपनी इस बाइक को 6 कलर ऑप्शन के साथ बाजार में बेच रही है। वहीं जावा की बॉबर स्टाइल बाइक जावा पेराक की बात करें तो इसकी कीमत में भी 2,987 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इसकी कीमत 1,97,487 रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है।

Jawa Bikes Price Hiked: जावा मोटरसाइकिलों की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी

बता दें कि हाल ही में नई जावा 42 को भारत में एक नए अवतार में टेस्ट करते देखा गया है। जानकारी के अनुसार नई जावा 42 में सबसे बड़ा बदलाव इसके व्हील्स में किया जाएगा। कंपनी अब इस बाइक में स्पोक व्हील की जगह पर अलॉय व्हील का इस्तेमाल करने वाली है।

Jawa Bikes Price Hiked: जावा मोटरसाइकिलों की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी
Jawa
Old Price Single-channel ABS New Price Single-channel ABS Differece Old Price Dual-channel ABS New Price Dual-channel ABS Difference
Black ₹1,73,164 ₹1,76,151 ₹2,987 ₹1,82,106 ₹1,85,093 ₹2,987
Grey ₹1,73,164 ₹1,76,151 ₹2,987 ₹1,82,106 ₹1,85,093 ₹2,987
Maroon ₹1,74,228 ₹1,77,215 ₹2,987 ₹1,83,170 ₹1,86,157 ₹2,987
Forty Two
Haley's Teal ₹1,60,300 ₹1,63,287 ₹2,987 ₹1,69,242 ₹1,72,229 ₹2,987
Comet Red ₹1,65,228 ₹1,68,215 ₹2,987 ₹1,74,170 ₹1,77,157 ₹2,987
Galactic Green ₹1,65,228 ₹1,68,215 ₹2,987 ₹1,74,170 ₹1,77,157 ₹2,987
Nebula Blue ₹1,65,228 ₹1,68,215 ₹2,987 ₹1,74,170 ₹1,77,157 ₹2,987
Lumos Lime ₹1,64,164 ₹1,67,151 ₹2,987 ₹1,73,106 ₹1,76,093 ₹2,987
Starlight Blue ₹1,60,300 ₹1,63,287 ₹2,987 ₹1,69,242 ₹1,72,229 ₹2,987
Perak
Old Price New Price Difference
Black, Dual-channel ABS ₹1,94,500 ₹1,97,487 ₹2,987

MOST READ: कोर्ट ने सुनाया 91,000 रुपये का पार्किंग चार्ज देने का फैसला, जानें क्या है मामला

Jawa Bikes Price Hiked: जावा मोटरसाइकिलों की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी

अब जब इस बाइक में अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया जाएगा, तो माना जा रहा है कि इस बाइक में ट्यूबलेस टायर भी मिल सकते है। इसके अलावा बाइक के डिजाइन में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि इसमें कई जगहों पर ब्लैक आउट थीम दिया है।

Jawa Bikes Price Hiked: जावा मोटरसाइकिलों की कीमत में हुआ इजाफा, जानें कितनी हुई महंगी

इंजन में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी इसमें मौजूदा 293 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन का ही इस्तेमाल करेगी। यह इंजन 26 बीएचपी की पॉवर और 27 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। माना जा रहा है कि नई जावा 42 को बाजार में जल्द ही उतारा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Motorcycles Price Hiked New Price List Jawa 42 Perak Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 29, 2021, 16:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X