जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें कब आ सकती है बाजार में

इन दिनों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और बिक्री बढ़ती जा रही है। चार पहिया और दो-पहिया वाहन निर्माता सभी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में रेट्रो-मॉडर्न बाइक निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल भी इलेक्ट्रिफाइड होने की तैयारी कर रही है और अपनी इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने वाली है।

जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें कब आ सकती है बाजार में

जावा मोटरसाइकिल पहले से ही एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। जावा के सीईओ, आशीष सिंह जोशी ने खुलासा किया कि कंपनी का कोवेंट्री, यूके में एक नया विकास केंद्र है। इसमें बीएसए के लिए काम करने वाले 12-15 कर्मचारियों की टीम है।

जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें कब आ सकती है बाजार में

उन्होंने कहा कि इस बाइक में जिस इलेक्ट्रिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, उसे मौजूदा समय में इसी आर एंड डी केंद्र में विकसित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जावा की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को साल 2022 के मध्य तक बाजार में उतारी जा सकती है।

जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें कब आ सकती है बाजार में

आशीष सिंह ने कहा कि "हमने कोवेंट्री में अपना छोटा अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित किया है, अब हमारे पास हमारी ओर से काम करने वाले 12 से 15 लोगों की एक टीम है। वे बीएसए के कर्मचारी हैं और इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रहे हैं, साथ ही कई ऐसे लोग भी हैं, जो अनुबंधित हैं, कई अन्य जो हमारी मदद कर रहे हैं।"

जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें कब आ सकती है बाजार में

अपनी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए जावा स्थानीयकरण पर ध्यान केंद्रित करेगी, क्योंकि इससे भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धी रूप से नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत को तय किया जा सकेगा। इसके डिजाइन को रेट्रो स्टाइल का रखा जा सकता है, हालांकि इसमें कई मॉडर्न फीचर दिए जाएंगे।

जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें कब आ सकती है बाजार में

जैसा कि आपने देखा ही होगा कि टाटा नेक्सन ईवी में कंपनी ने स्टैंडर्ड नेक्सन से अलग ब्लू एक्सेंट दिए गए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि जावा की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में भी ब्लू एक्सेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप दिया जा सकता है।

जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें कब आ सकती है बाजार में

इसके अलावा इसकी बैटरी को इंजन की जगह पर लगाया जा सकता है। हालांकि इसमें एक ईंधन टैंक लगाया जाएगा जिसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स दिए जाएंगे। फिलहाल इसके बैटरी पैक की क्षमता का अभी पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 200 से 250 किमी तक की रेंज देगी।

जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें कब आ सकती है बाजार में

आपको बता दें कि जावा मोटरसाइकिल के मौजूदा पोर्टफोलियो में फिलहाल तीन मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इनमें पहली जावा स्टैंडर्ड है, जो कि कंपनी की सबसे किफायती और रेट्रो दिखने वाली मोटरसाइकिल है। वहीं दूसरी ओर जावा 42 है, जो जावा स्टैंडर्ड पर आधारित है, लेकिन ज्यादा आधुनिक दिखती है।

जावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च टाइमलाइन का हुआ खुलासा, जानें कब आ सकती है बाजार में

वहीं कंपनी की तीसरी बाइक जावा पेराक है। यह भारतीय बाजार में उपलब्ध एकमात्र किफायती बॉबर है। जावा स्टैंडर्ड व जावा 42 में जहां 293सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, वहीं पेराक में 334 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।

Source: ZigWheels

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Electric Motorcycle Launch Timeline Revealed Features Expected Range Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 31, 2021, 10:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X