जावा मना रही 1971 युद्ध विजय की 50वीं सालगिरह, जावा क्लासिक को दो नए रंग विकल्पों में किया पेश

रेट्रो-मॉडर्न मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने अपनी लोकप्रिय बाइक जावा क्लासिक के लिए के लिए दो नए रंग विकल्पों को पेश किया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को दो नए रंग विकल्पों खाकी और मिडनाइट ग्रे में पेश किया है।

जावा मना रही 1971 युद्ध विजय की 50वीं सालगिरह, जावा क्लासिक को दो नए रंग विकल्पों में किया पेश

कंपनी ने ये दोनों कलर भारत की 1971 की युद्ध जीत की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पेश किए हैं। इन दोनों बाइक्स की कीमत 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और इन्हें कंपनी के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध कराया गया है।

जावा मना रही 1971 युद्ध विजय की 50वीं सालगिरह, जावा क्लासिक को दो नए रंग विकल्पों में किया पेश

कंपनी का कहना है कि खाकी और मिडनाइट ग्रे रंग भारतीय सेना की वीरता और बहादुरी की एक पहचान हैं। इन नए रंगों के अलावा इन बाइक्स में एक स्मारक प्रतीक भी है, जिसमें सेना का प्रतीक चिन्ह और 1971 की जीत का प्रतीक 'लॉरेल माल्यार्पण' भी दिया गया है।

जावा मना रही 1971 युद्ध विजय की 50वीं सालगिरह, जावा क्लासिक को दो नए रंग विकल्पों में किया पेश

इस प्रतीक को तिरंगे की धारियों के घेरे में बाइक के फ्यूल टैंक के ठीक बीच में लगाया गया है, जो कि देश के गर्व का प्रतीक है। कंपनी का कहना है कि जावा क्लासिक खाकी और जावा मिडनाइट ग्रे आर्मी इन्सिग्निया को पेश करने वाली पहली प्रोडक्शन मोटरसाइकिल होंगी।

जावा मना रही 1971 युद्ध विजय की 50वीं सालगिरह, जावा क्लासिक को दो नए रंग विकल्पों में किया पेश

बता दें कि खाकी और मिडनाइट ग्रे दोनों ही रंगों को मैट फिनिश में रखा गया है और इसमें एक ऑल-ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया गया है, जो मोटरसाइकिल के मैकेनिकल पार्ट्स तक इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन में ब्रश्ड फिन्स लगाए गए हैं।

जावा मना रही 1971 युद्ध विजय की 50वीं सालगिरह, जावा क्लासिक को दो नए रंग विकल्पों में किया पेश

इसके अलावा इस बाइक्स में ब्लैक आउट स्पोक रिम्स का इस्तेमाल किया गया है,जो क इसके ओवरऑल लुक को और भी बेहतर बना देते हैं। कंपनी ने इन बाइक्स में कुछ बढ़ी हुई सीट्स को लगाया है और इसमें दोबारा डिजाइन किए गए सीट पैन और कुशनिंग दिए गए हैं, जिससे राइडर को आराम मिलता है।

जावा मना रही 1971 युद्ध विजय की 50वीं सालगिरह, जावा क्लासिक को दो नए रंग विकल्पों में किया पेश

ध्यान देने वाली बात यह है कि इन नए रंग विकल्पों को केवल डुअल-एबीएस संस्करण में उपलब्ध कराया जाएगा, जो बाइक्स की राइडिंग को और बेहतर और सुरक्षित बनाता है। बता दें कि कंपनी ने इन बाइक्स में इसका स्टैंडर्ड इंजन इस्तेमाल किया है।

जावा मना रही 1971 युद्ध विजय की 50वीं सालगिरह, जावा क्लासिक को दो नए रंग विकल्पों में किया पेश

बता दें कि जावा क्लासिक में 293 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 27.33 बीएचपी की पावर और 27.02 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa Classic Launched In Two New Colors To Celebrate 1971 War Victory Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 12, 2021, 12:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X