The Jawa & 42 Gets Alloy Wheels: जावा स्टैंडर्ड व 42 को मिले अलॉय व्हील और बार एंड मिरर्स, जानें

बाइक निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल इंडिया ने बीते माह ही अपनी जावा 42 2.1 के नए वर्जन को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक को कुछ नए कॉस्मेटिक बदलावों और कुछ ऐड-ऑन के साथ पेश किया है। अब कंपनी ने अपनी मौजूदा जावा 42 और जावा स्टैंडर्ड को अपडेट किया है।

जानकारी के अनुसार कंपनी ने जावा 42 और जावा स्टैंडर्ड को ट्यूबलेस टायर्स के साथ नए अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसके अलावा मौजूदा जावा 42 और जावा स्टैंडर्ड में बार-एंड मिरर्स की एक जोड़ी भी दी गई है। बता दें कि इन हिस्सों को कंपनी की गोल्डन स्कीम के तहत पेश किया गया है।

कंपनी इन हिस्सों को 7,999 रुपये की बहुत ही किफायती कीमत पर उपलब्ध करा रही है, जबकि इनकी असल कीमत 14,498 रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है, जिसकी वैधता 31 मार्च 2021 तक है।

बार-एंड मिरर बाइक के ओवर ऑल लुक को बेहतर बनाते हैं, जबकि अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स का इस्तेमाल काफी सुविधा प्रदान करता है। गोल्डेन स्कीम के बारे में ज्यादा जानने के लिए आप अपने नजदीकी जावा डीलरशिप से सम्पर्क कर सकते हैं।

इन एक्सेसरीज के अलावा इन बाइक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 293 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया जाता है, जो 27 बीएचपी की पॉवर और 27.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

इसकी कीमत की बात करें तो मौजूदा जावा 42 को कंपनी दो वेरिएंट सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क में बेच रही है। जहां इसके सिंगल डिस्क की कीमत 1.68 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है, वहीं डुअल-डिस्क वेरिएंट को 1.77 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है।

कंपनी ने जावा 42 के 2021 वर्जन को भी बीते माह लॉन्च किया था, जिसे 1.84 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है। कंपनी ने नई 2021 जावा 42 को कुछ नए कॉस्मेटिक बदलावों और नए कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा है।

नई अपडेटेड जावा 42 को कुछ नए कलर ऑप्शन्स जैसे व्हाइट, मैट ब्लैक और मैट रेड में पेश की गई है। इसके अलावा जावा 42 को मौजूदा कलर ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि फ्यूल टैंक और बॉडी पैनल को छोड़कर सभी कुछ ब्लैक किया गया है।

इसके अलावा जावा ने इसके एग्जॉस्ट आउटलेट्स, रियर स्प्रिंग्स और फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क्स को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया है। पिलियन ग्रैब रेल को भी नया डिजाइन दिया गया है और इस रेट्रो-मॉडर्न बाइक में एक नई विंडस्क्रीन भी जोड़ी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jawa 42 And Standard Gets Alloy Wheels And Bar End Mirrors As Accessories Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 12, 2021, 16:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X