क्या Ola Electric Scooter सच में है बजट फ्रेंडली या फिर पेट्रोल स्कूटर है बेहतर विकल्प?

Ola Electric के S1 Scooter को 99,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है, वहीं इसके टॉप S1 Pro वैरिएंट की कीमत 1.29 लाख रुपये रखी गयी है। लेकिन इसके लिए आपको 1.40 लाख रुपये चुकाने होंगे, इसमें होम चार्जर, परफोर्मेंस अपग्रेड, रजिस्ट्रेशन व रोड टैक्स, स्कूटर का इंश्योरेंस व हेलमेट का खर्च शामिल है। ऐसे में क्या एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इतना खर्च सही है? या फिर पेट्रोल स्कूटर ही बेहतर विकल्प है?

क्या Ola Electric Scooter सच में है बजट फ्रेंडली या फिर पेट्रोल स्कूटर है बेहतर विकल्प?

Ola Electric के S1 Pro की कुल कीमत 1,40,221 रुपये है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये है। S1 Pro की असली कीमत 1,63,549 रुपये रखी गयी है, वहीं इसके होम चार्जर की कीमत 9000 रुपये, परफोर्मेंस अपग्रेड के लिए 17,000 रुपये चुकाने होंगे, रजिस्ट्रेशन व रोड टैक्स के लिए 2138 रुपये देने होंगे, हालांकि यह राज्य पर निर्भर करता है।

क्या Ola Electric Scooter सच में है बजट फ्रेंडली या फिर पेट्रोल स्कूटर है बेहतर विकल्प?

इसके साथ ही स्कूटर इंश्योरेंस (1 साल खुद का डैमेज + 5 साल थर्ड पार्टी) के लिए 6785 रुपये, हेलमेट के लिए 1299 रुपये देना होगा। हालांकि केंद्र सरकार की फेम 2 स्कीम की वजह से 59,550 रुपये की छूट मिलने वाली है। वहीं जिन राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहन नीति आ चुकी है वहां भी वाहन की डिलीवरी के बाद 5000 रुपये की छूट मिलने वाली है।

क्या Ola Electric Scooter सच में है बजट फ्रेंडली या फिर पेट्रोल स्कूटर है बेहतर विकल्प?

Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 1.40 लाख रुपये चुकाने होंगे, इसके साथ ही अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ईएमआई में खरीद रहे हैं तो और भी महंगा हो जाएगा। अब वहीं सबसे अधिक बिकने वाली पेट्रोल स्कूटर की कीमत की बात करें तो एक्टिवा 6जी डीलक्स की कीमत 70,825 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ऐसे में करीब यह एस1 इलेक्ट्रिक का कीमत का आधा है।

क्या Ola Electric Scooter सच में है बजट फ्रेंडली या फिर पेट्रोल स्कूटर है बेहतर विकल्प?

क्या खरीदना है सही?

यहां पर सीधे-सीधे आपके उपयोगिता की बात आ जाती है। अगर आप उन ग्राहक में से है जो प्रतिदिन स्कूटर का उपयोग शहर में करने वाले हैं और अधिक घूमना नहीं चाहते, सिर्फ घर से ऑफिस, स्कूल/कॉलेज आदि पर जाने के लिए उपयोग करना चाहते हैं तो भविष्य को देखतें हुए Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना सही होगा।

क्या Ola Electric Scooter सच में है बजट फ्रेंडली या फिर पेट्रोल स्कूटर है बेहतर विकल्प?

भले ही फ्यूल की कीमत बढ़ रही है और पेट्रोल कीमत को मेंटेन करने के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है लेकिन आप अपने स्कूटर का कभी-कभी उपयोग करते हैं तो हमारी सलाह रहेगी कि आपकी पसंद के पेट्रोल स्कूटर का चुनाव करें, क्योकि दुगुनी कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना सही निर्णय नहीं होगा।

क्या Ola Electric Scooter सच में है बजट फ्रेंडली या फिर पेट्रोल स्कूटर है बेहतर विकल्प?

खर्च के हिसाब से देखा जाए तो भी इस खर्च की वसूली करना मुश्किल होगा। वहीं आप स्कूटर में लंबी यात्रा करते है तो पेट्रोल स्कूटर ही बेहतर विकल्प होगा। कही भी अचानक जाना चाहे तो पेट्रोल स्कूटर को ले जाना आसान है, ऐसे में अभी भी पेट्रोल स्कूटर को इसका लाभ मिलता है। भारत में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर अभी भी उतनी अच्छी नहीं है, ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी यात्रा में ले जाना सही नहीं होगा।

क्या Ola Electric Scooter सच में है बजट फ्रेंडली या फिर पेट्रोल स्कूटर है बेहतर विकल्प?

देश में पेट्रोल की कीमत लगातार आसमान छू रही है ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबे समय के लिए अच्छा विकल्प है। वहीं Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पारंपरिक स्कूटर की तरह सर्विस नहीं कराना होगा, जब भी सर्विस या किसी भी पार्ट्स को बदलने की जरूरत होगी, स्कूटर खुद आपको इसकी जानकारी देगी।

क्या Ola Electric Scooter सच में है बजट फ्रेंडली या फिर पेट्रोल स्कूटर है बेहतर विकल्प?

ड्राइवस्पार्क के विचार

जैसा कि हमनें बताया यह आपके उपयोग पर निर्भर करता है लेकिन यह बात तो तय है कि भारत अभी भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार नहीं है। भले ही ओला इलेक्ट्रिक ने एक लाख चार्जिंग स्टेशन लगाने की बात कही है लेकिन यह कब तक पूरा होगा, कितना कारगर होगा, यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Is ola s1 electric scooter budget friendly cost details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X